उत्तराखंड
वोट अधिकार यात्रा शुरू होने से पहले कल सभी आरोपों का जवाब देगा चुनाव आयोग
बिहार में वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) शुरू करने के बाद से लगातार कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत तमाम विपक्षी दलों के वोट चोरी और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी जैसे आरोपों का सामना कर रहा चुनाव आयोग आज इन तमाम सवालों का जवाब देगा। सूत्रों का कहना है कि इसके लिए आयोग ने अपने ऊपर लगाए जा रहे हर एक आरोप का सिलसिलेवार जवाब देने की तैयारी की है।
इस साल 18 फरवरी को चुनाव आयुक्त से मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभालने के बाद सीईसी ज्ञानेश कुमार की यह पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। जिसमें वह आयोग के ऊपर लगातार किए जा रहे हमलों का करारा जवाब देने के मूड में हैं। आयोग की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस रविवार से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार के सासाराम से शुरू हो रही ‘वोट अधिकार यात्रा” के मद्देनजर भी बेहद जरूरी मानी जा रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस का एजेंडा एकदम साफ है। सूत्रों का कहना है कि मुख्य चुनाव आयुक्त हर एक आरोप पर आयोग का पक्ष देश के सामने रखेंगे। इसमें बिहार की वोटर लिस्ट का किया जा रहा एसआईआर और लिस्ट से काटे गए 65 लाख लोगों के नाम समेत वहां वोटर लिस्ट में नाम जुड़ने के लिए मांगे जा रहे जन्म प्रमाण पत्र से लेकर इसमें आधार क्यों नहीं माना गया। इस बारे में आयोग का पक्ष रखेंगे।
जिसमें वह बताएंगे कि दस्तावेज की वजह से बिहार की वोटर लिस्ट से किसी भी जेनवन वोटर का नाम नहीं काटा जाएगा। अगर किसी का गलती से या अन्य किसी कारण से नाम कट भी गया है या पब्लिश हुई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अन्य कोई गलती मिली है तो इसके लिए एक सितंबर तक का पर्याप्त समय है। जब इसमें करेक्शन किया जा सकता है। इसके बाद भी जेनवन वोटर का नाम जुड़ने में कोई परेशानी नहीं होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सम्मान: मुख्यमंत्री धामी की प्रेरणा से महिलाओं को मिला नया सफर और सम्मान…
स्वास्थ विभाग की प्रदेश के सभी बाल चिकित्सकों से अपील, दो साल से कम उम्र के बच्चों को प्रतिबंधित सिरप न लिखें…
डीएम सविन बंसल ने जनता दर्शन में सुनीं 121 शिकायतें, अधिकांश का मौके पर समाधान…
मुख्यमंत्री धामी ने किया 1.20 करोड़ की 12 आर्थिक गतिविधियों का लोकार्पण, 1 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास…
Uttarakhand News: डीएम सविन बंसल की पहल से रायफल क्लब फंड बना मानवता की मिसाल…
