उत्तराखंड
Swachh youth rally: देहरादून में इस दिन आयोजित की जाएगी स्वच्छता रैली, यहां करें रजिस्ट्रेशन…
swachh youth rally: इस वर्ष गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन अपने गौरवशाली आठ वर्ष पूरे करेगा। माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए कचरा मुक्त शहरों के विजन को आगे बढ़ाते हुए, मिशन 17 सितंबर, 2022 को स्वच्छ अमृत महोत्सव का शुभारंभ करेगा।महोत्सव के तहत इंडियन स्वछता लीग के रूप में ने कचरे के खिलाफ लड़ाई की शुरुआत की जाएगी। देश के कई शहरों ने इस चुनौती के लिए अपना पंजीकरण कराया है।
देहरादून भी इस सराहनीय पहल को बढ़ावा देता है और देहरादून वासियों से सक्रिय भागीदारी की आशा करता है । इस कार्यक्रम के अंतर्गत को आवासन और शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार तथा शहरी विकास उत्तराखंड द्वारा स्वच्छ अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 17 सितंबर 2022 को स्वच्छता के मद्देनजर एक रैली निकालने के निर्देशों के क्रम में नगर निगम देहरादून द्वारा भी 17 सितंबर 2022 को प्रातः 9:00 बजे एक रैली का आयोजन नगर निगम परिसर से किया जा रहा है।
इसके लिए व्यापक तैयारियां कर ली गई है और लगभग 1000 युवाओं द्वारा इसमें प्रतिभाग किए जाने की संभावना है, 17 सितंबर को शहर देहरादून अपने नगर की स्वच्छता के लिए सड़कों पर उतरकर रैली के रूप में जागरूकता का कार्यक्रम करेंगे। रैली को माननीय मेयर एवं नगर आयुक्त द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। सभी दूनवासियोँ से अपील की गयी है देहरादून को स्वच्छ बनाये रखने में सभी युवा, युवतियों, वरिष्ठ नागरिक अपनी सकारात्मक भावना को प्रस्तुत करने हेतु अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पोर्टल पर करवाएं जिसका लिंक निम्न है –
https://innovateindia.mygov.in/swachhyouthrally

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देश पर हरिद्वार से शुरू हुई स्वास्थ्य महाकुंभ की तैयारियाँ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मैक्स हॉस्पिटल में जाकर पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी के स्वास्थ्य का हालचाल जाना
छेनागाड़ में आपदा के बाद युद्ध स्तर पर राहत-बचाव कार्य जारी, जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने किया ग्राउंड ज़ीरो का निरीक्षण
नौनिहाल हैं हमारे समाज के सूद; बच्चों को सुरक्षित, शिक्षा अनुकूल माहौल देना हमारी प्रतिबद्धताः डीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ’’हिमालय बचाओ अभियान-2025’’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
