रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग जिले में 12 दिसम्बर से शुरू होगा विशेष टीकाकरण अभियान…
रुद्रप्रयाग : 12 दिसंबर से शुरू होने वाले विशेष टीकाकरण सप्ताह की जिला टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए कार्यवाही के निर्देश दिए। विशेष टीकाकरण सप्ताह के तहत जनपद में विभिन्न स्थानों पर विशेष टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा।
एनआईसी सभागार में आयोजित डीटीएफ में जिलाधिकारी द्वारा समस्त संबंधित विभागों को टीकाकरण सप्ताह को सफल बनाने के लिए आपसी समन्वय को मजबूत बनाते हुए जरूरी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने उन्होंने शिक्षा विभाग से प्रार्थना सभा के दौरान टीकाकरण सप्ताह के प्रति जागरूकता गतिविधि का आयोजन करने, बाल विकास विभाग से टीकाकरण सप्ताह के अंतर्गत टीकाकरण छात्रों की तिथि की जानकारी घर-घर देने व लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को टीकाकरण दिवस पर टीकाकरण पर लाने व पंचायती राज विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एच0सी0एस0 मर्तोलिया ने बताया कि संपूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने के मकसद से दिसंबर, जनवरी व फरवरी माह में विशेष टीकाकरण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत दिसंबर माह में दिनांक 12 से 22 तक टीकाकरण सप्ताह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग पंचायती राज विभाग से अभियान से अपेक्षित सहयोग की अपील की।
बताया कि टीकाकरण सप्ताह के तहत दिनांक 12 दिसंबर को आंगनबाड़ी केंद्र सतेराखाल, आंगनबाड़ी केंद्र कोटगी व प्राथमिक विद्यालय गोर्ती में 13 दिसंबर को आंगनबाड़ी केंद्र बजीरा में व पंचायत भवन सारी, 16 दिसंबर को प्राथमिक केंद्र धनकुराली में, 19 दिसंबर को प्राथमिक विद्यालय डोभासाड में, 20 दिसंबर को प्राथमिक विद्यालय कोट बांगर में, 22 दिसंबर को प्राथमिक विद्यालय धारकुड़ी आदि स्थानों पर विशेष टीकाकण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विमल गुसाईं, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग शैली प्रजापति, डा0 हेमा असवाल, डा0 गोपाल सजवाण, डा0 राजीव चौधरी, हिमांशु नौडियाल, दिंगंबर भंडारी, यशवंत सिंह, उमेश जगवाण आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं के विस्तार पर की चर्चा
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
एम्स में ‘ईट राइट फॉर अ बेटर लाइफ’थीम पर आहार, स्वास्थ्य और जीवनशैली पर विशेष कार्यक्रम
Uttarakhand News: मुख्यमंत्री ने प्रदान की 146.19 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति
सिर्फ “दुनिया की फैक्ट्री” नहीं, बल्कि “दुनिया की ग्रीन फैक्ट्री” बन रहा है चीन
