उत्तराखंड
Politics: उत्तराखंड चारा पत्ती विवाद पर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा, कहीं ये बात…
Politics: उत्तराखंड के चमोली का हेलंग चारा पत्ती विवाद गरमा गया है। मामला अब राष्ट्रीय स्तर पर मुद्दा बन गया है। मामले में अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस मामले में सरकार को घेरते हुए एक पोस्ट की है। प्रियंका गांधी ने सोमवार को सोशल मीडिया पेज पर महिलाओं से घास छीनते सुरक्षा कर्मियों को वीडिया भी शेयर किया है। प्रियंका ने लिखा कि, पहाड़ों की घास पर पहाड़ के लोगों को ही हक न मिलना सरासर ज्यादती है। और भाजपा को भी कटघरे में खड़ा किया है।
जंगल-जमीन का अधिकार
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर वायरल इस घटना का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा ‘पहाड़ों की घास पर पहाड़ के लोगों को ही हक न मिलना सरासर ज्यादती है। स्थानीय लोगों ने पहाड़ों की रक्षा की, उनको संवारा, सरकार उन्हीं को उत्तराखंड के हेलंग में पहाड़ की घास काटने से रोक रही है।’ आगे उन्होंने लिखा कि भाजपा सरकार एक तरफ आदिवासियों से जंगल-जमीन का अधिकार छीन रही है तो दूसरी तरफ पहाड़ पर रहने वालों को पहाड़ी प्राकृतिक संपदाओं से वंचित कर रही है।
ये है मामला
बताया जा रहा है कि आरोप है कि जोशीमठ हेलंग में चारापत्ती लेकर आ रही कुछ महिलाओं से पुलिस और सीआईएसएफ ने उनकी गठरियां छीन लीं और उन्हें छह घंटे तक हिरासत में रखा। इस दौरान उन्हें पुलिस वाहन और थाने में बिठाकर रखा गया। महिलाओं का कहना था कि वे सालों से चारा पत्ती लाती रही हैं, लेकिन पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों ने उनकी एक न सुनी। उन्होंने पूरे क्षेत्र को प्रतिबंधित बताते हुए उन्हें पुलिस वाहन और थाने में बैठाया और 250 रुपये का चालान कर छोड़ा। जिसके बाद से मामला गरमा गया है। मामले में सीएम धामी जांच के आदेश दें चुके है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Uttarakhand News: प्रदेश में घर बनाना हुआ मंहगा, ईंट-रेत-बजरी के दामों में बढ़ोतरी, देखें नए रेट…
New Rules: आज से बदल गए ये बड़े नियम, जानें आपकी जेब पर होगा क्या असर…
Uttarakhand News: चारधाम यात्रियों से भरी बस यहां खाई में लटकी, 42 लोग थे सवार, मची चीख-पुकार…
Uttarakhand News: उच्च शिक्षा के लिए समर्थ पोर्टल की शुरुआत, अब कॉलेजो में ऐसे होगा एडमिशन…
UKPSC Update: युवाओं के लिए बड़ी खबर, इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक…
