उत्तराखंड
प्रदेश के सभी पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, नैनीताल-पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अनुमान
देहरादून : उत्तराखंड के सभी पर्वतीय जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसके लिए 20 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट तथा 21 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, मौसम का मिजाज देखते हुए मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट और इसके बाद 21 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
बता दें कि प्रदेश में मंगवलार को भी हल्की बारिश के साथ झोंकेदार हवाएं चल रही हैं। हालाँकि देहरादून में दोपहर तक तेज धूप के चलते तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई लेकिन शाम होते-होते आसमान में बादल छा गए। फिलहाल देहरादून सहित आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है हालाँकि मौसम विभाग ने नैनीताल और पिथौरागढ़ के लिए भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। वहीं प्रदेश के अन्य जनपदों में भी भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने वालों यात्रियों को सड़क पर संभलकर चलने और मौसम की जानकारी के साथ यात्रा करने की सलाह दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कप्तान गिल ने दोनों पारी ठोके शतक, पांचवें टीम इंडिया की जीत पक्की
खनन विभाग ने राजस्व प्राप्ति मे आज तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ स्थापित किये नये आयाम
अपने कड़े व सख्त एक्शन से राशन व आयुष्मान कार्ड माफिया गिरोहों को कुचल रहा प्रशासन
शुभमन गिल ने अंग्रेजों को घर में पटका, दोहरे शतक के बाद धमाकेदार सेंचुरी…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
