उत्तराखंड
युवाओं के लिए काम की खबर, कॉलेजों में एडमिशन के लिए अब ये करना होगा जरूरी,पढ़ें डिटेल्स…
अगर आप देहरादून के कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो आपके लिए काम की खबर है। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि से संबद्ध सभी सहायता प्राप्त अशासकीय कालेजों में स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए इस साल कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट देना होगा। बताया जा रहा है कि सीयूईटी टेस्ट के बाद ही यूजी व पीजी में एडमिशन होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों, अन्य विश्वविद्यालयों एवं स्वायत्त कालेजों में 20 मार्च से सीयूईटी-पीजी के आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है। एनटीए यह परीक्षा आयोजित करेगा। उम्मीदवार 19 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्नातक में दाखिले को सीयूईटी-यूजी की वेबसाइट cuet.samarth.ac.in 31 मार्च, 2023 तक आवेदन कर सकते है। अगर आप देहरादून के चार बड़े कालेज डीएवी, डीबीएस, एमकेपी और श्रीगुरू राम राय पीजी कालेज में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको भी इस परीक्षा देनी होगी। परीक्षा पास करने के बाद ही एडमिशन मिल सकेगा ।
गौरतलब है कि पिछले वर्षों में इन कालेजों में मैरिट के आधार पर दाखिले होते थे,लेकिन इस वर्ष से कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी (सीयूईटी) परीक्षा पास करने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। यह परीक्षा 2 घंटे की होगी। अभ्यर्थी परीक्षा के लिए योग्यता, परीक्षा की योजना, परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय, परीक्षा शुल्क, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी एनटीए की वेबसाइट पर डाल दी गई है।
बताया जा रहा है कि देहरादून के चार बड़े कालेज डीएवी, डीबीएस, एमकेपी और श्रीगुरू राम राय पीजी कालेज में स्नातकोत्तर की करीब 1800 सीटें हैं। इनमें दाखिला लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को सीयूईटी-पीजी के लिए आवेदन करना होगा। सीयूईटी-पीजी के लिए छात्र डेबिट, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई का उपयोग कर पेमेंट गेटवे के माध्यम से परीक्षा के लिए लागू शुल्क का आनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
New Rules: आज से बदल गए ये बड़े नियम, जानें आपकी जेब पर होगा क्या असर…
Uttarakhand News: चारधाम यात्रियों से भरी बस यहां खाई में लटकी, 42 लोग थे सवार, मची चीख-पुकार…
Uttarakhand News: उच्च शिक्षा के लिए समर्थ पोर्टल की शुरुआत, अब कॉलेजो में ऐसे होगा एडमिशन…
UKPSC Update: युवाओं के लिए बड़ी खबर, इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक…
Weather Update: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी, इन जिलों में अगले 72 घंटे भारी, ऑरेंज अलर्ट जारी…
