उत्तराखंड
उत्तराखंड के नीरज सिंह ठकुराठी सेना में बने लेफ्टिनेंट, सेवा निवृत्त सैनिक पिता का सपना किया पूरा…
मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करना देवभूमि की युवाओं की पुरानी परंपरा रही है। भारतीय सैन्य अकादमी से आज 314 कैडेट्स पासआउट होकर देश की सेना में अफसर बन गए इसमें उत्तराखंड के 29 कैडेट्स सेना में अफसर बने हैं। इन जांबाज अफसरों में उत्तराखंड के चम्पावत जिले के फागपुर निवासी नीरज सिंह ठकुराठी भी लेफ्टिनेंट बने हैं।
शनिवार को पासिंग आउट परेड में उनकी माता तारा देवी एवं पिता सेवानिवृत्त सूबेदार हरि सिंह ठकुराठी ने अपने पुत्र नीरज के कन्धों पर सितारे सजाये और गले लगाकर शुभकामनाएं दी। नीरज सिंह ठकुराठी को लेफ्टिनेंट बनने के बाद भारतीय सेना की 21 पंजाब रेजीमेंट में तैनात किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे बनबसा एवं ग्राम फागपुर में खुशी की लहर है।
क्षेत्र वासियों ने नीरज को बधाई दी है उन्होंने कहा कि नीरज में देशभक्ति की भावना कूट-कूटकर भरी है, हमें नीरज पर बहुत गर्व है, पूर्व सैनिकों ने भी नीरज और उनको परिवार को बधाई दी है। बता दें कि लेफ्टिनेंट नीरज के बड़े भाई अमित सिंह ठकुराठी ऑस्ट्रेलिया से एमबीए करने के बाद वहीं एक कंपनी में प्रबंधक हैं। पिता सेना से रिटायर्ड हैं उनका सपना था कि बेटा सेना में अफसर बने। आज उनका वह सपना बेटे ने पूरा कर दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर कदम – डीएम सविन बंसल का आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बना मिसाल…
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
















Subscribe Our channel




