उत्तराखंड
मोदी से मिलते ही मस्क पर बरसी दौलत, 8,16,31,64,07,500 रुपये उछल गई नेटवर्थ
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क ने मंगलवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मस्क ने कहा कि उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला जल्दी से जल्दी भारत आने को तैयार है। इसके बाद शेयर बाजार में टेस्ला का शेयर रॉकेट बन गया। मंगलवार को कंपनी का शेयर 5.34 फीसदी की छलांग लगाकर बंद हुआ। इससे मस्क की नेटवर्थ में 9.95 अरब डॉलर यानी करीब 8,16,31,64,07,500 रुपये का इजाफा हुआ।
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ अब 243 अरब डॉलर पहुंच गई है। पिछले महीने मस्क ने कहा था कि उनकी कंपनी एक नई फैक्ट्री के लिए इस साल के अंत तक जगह फाइनल कर लेगी। उनका कहना था कि भारत नए प्लांट के लिए एक इंटरेस्टिंग जगह है। मोदी से मुलाकात के बाद टेस्ला के भारत में निवेश करने की संभावना बढ़ गई है। इस कारण कंपनी के शेयरों में मंगलवार को भारी तेजी देखने को मिली।
इससे पहले पिछले साल टेस्ला ने भारत में एंट्री की योजना छोड़ दी थी। उसका कहना था कि भारत में गाड़ियों पर इम्पोर्ट टैक्स बहुत ज्यादा है। लेकिन हाल के दिनों में एक बार फिर कंपनी भारत में अपनी संभावनाएं तलाश रही है। सरकार चाहती है कि टेस्ला भारत में अपना प्लांट लगाए लेकिन टेस्ला पहले इम्पोर्ट करके भारतीय बाजार की थाह लेना चाहती है। लेकिन इसके लिए टैक्स में भारी कटौती की मांग कर रही है। इसी बात पर पेच फंसा हुआ है। लेकिन मोदी और मस्क की मुलाकात के बाद भविष्य में भारत और टेस्ला के बीच रिलेशनशिप हो सकती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में व्यय समिति की बैठक आयोजित की गई
वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे जिलाधिकारी – मुख्यमंत्री
गुरु मौन ईश्वर की अभिव्यक्त वाणी हैं – नेहा प्रकाश
उत्तराखंड से अमेरिका तक: मिसेज टेक्सास एलीट यूनिवर्स बनीं पहाड़ की बेटी, अब लेंगी मिसेज यूएसए यूनिवर्स के मंच पर हिस्सा
