उत्तराखंड
देहरादून में बहन संग खेल रहे बच्चे के गले में फंसा कुत्ते का पट्टा, दम घुटने से हुई मौत
देहरादून में खेल-खेल में 10 साल के एक बच्चे की जान चली गई। भाई-बहन घर पर खेल रहे थे। इसी दौरान कुत्ते का पट्टा बच्चे के गले में इतने जोर से फंस गया कि उसकी मौत हो गई। जिस समय यह घटना हुई घर में बच्चों के माता पिता नहीं थे।
घटना पटेलनगर के मेहूंवाला की है। यहां पर कुलदीप सिंह अपने पत्नी व दो बच्चों के साथ रहते हैं। वह ऑटो चलाते हैं। उनका बड़ा बेटा कार्तिक 12 साल का था और 10 साल की बेटी है। कुलदीप शुक्रवार सुबह ऑटो लेकर घर से चले गए थे। शाम को उनकी पत्नी भी बाजार चली गई। घर में कार्तिक और उसकी बहन ही मौजूद थी। दोनों घर पर ही खेल रहे थे इसी बीच कार्तिक ने कुत्ते का पट्टा उठाया और उससे खेलने लगा। कार्तिक ने इस पट्टे को दरवाजे के ऊपर से फेंका तो इसका एक छोर दूसरी तरफ कुंडे में फंस गया। इसके बाद उसने दूसरे छोर को अपने गले में पहन लिया। अचानक पट्टा बच्चे के गले में फंस गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। बहन भाई के गले से पट्टा निकालने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रही, उसने पड़ोसियों को भी बुलाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बच्चे का अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य के अग्रणी अमले संग डीएम ने किया धैर्ययुक्त संवादः आशाओं की जानी समस्या
उत्तराखंड की अभिनव परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली UK-GAMS को प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया
कोरोनेशन अस्पताल में ऑटोमेटेड पार्किंग का जल्द होगा लोकार्पण
धामी सरकार की सतर्कता : चारधाम यात्रा 2025 के लिए सुदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित
मुख्यमंत्री ने 1013.95 लाख की धनराशि से जयतपुर-धनौरी मार्ग के निर्माण की घोषणा की
