उत्तराखंड सीएम सचिवालय में अफसरों के कामकाज का हुआ बंटवारा, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

उत्तराखंड सीएम सचिवालय में अफसरों के कामकाज का हुआ बंटवारा, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी

उत्तराखंड

उत्तराखंड सीएम सचिवालय में अफसरों के कामकाज का हुआ बंटवारा, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी

उत्तराखंड सीएम सचिवालय में अफसरों के कामकाज का बंटवारा किया गया है

राधा रतूड़ी अपर मुख्य सचिव :-
मा० राष्ट्रपति/उप राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री, लोक सभा, राज्य सभा, भारत सरकार के मा0 मंत्रीगण, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं अन्य उच्च स्तरीय पदाधिकारियों से समन्वय के प्रकरण ।

राष्ट्रीय/अन्तर्राज्यीय विकास परिषद् एवं नीति आयोग से संबंधित समस्त प्रकरण ।

विधान सभा से संबंधित समस्त प्रकरण/प्रस्ताव |

सभी आवंटित विभागों के मध्य समन्वय इत्यादि के सम्पूर्ण प्रकरण । ।

2. श्री अभिनव कुमार, विशेष प्रमुख सचिव मा० मुख्यमंत्री:

• मा० मुख्यमंत्री कार्यालय/सचिवालय एवं कैम्प कार्यालय में मा० मुख्यमंत्री जी की सुरक्षा से संबंधित कार्य ।

• मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रोटोकॉल संबंधी कार्य । न्यायपालिका से संबंधित समस्त प्रकरण ।

• राजभवन से संबंधित समस्त प्रकरण ।

• मा0 मुख्यमंत्री जी एवं अपर मुख्य सचिव, मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य ।

मा० मुख्यमंत्री जी के अनुमोदनार्थ प्रस्तुत की जाने वाली पत्रावलियों के निस्तारण हेतु आवंटित विभाग:-

विधि एवं न्याय, संसदीय कार्य एवं विधायी विभाग, आपदा प्रबन्धन, संस्कृति एवं धर्मस्व, खादी ग्रामोद्योग, जनगणना, पुनर्गठन, भाषा से संबंधित पत्रावलियां ।

3. आर0 मीनाक्षी सुन्दरम सचिव, मा0 मुख्यमंत्रीः

• अवस्थापना विकास शाखा से संबंधित समस्त कार्यक्रमों एवं विभागों द्वारा सम्पादित किए जाने वाले समस्त कार्यों की प्रगति एवं अनुश्रवण । जिला अधिकारियों से समन्वय एवं जिला स्तरीय विकास कार्यों तथा जन

उपयोगी कार्यक्रमों का समन्वय एवं अनुश्रवण • मा० मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से संबंधित समस्त कार्य ।

केन्द्र घोषित वाह्य सहायतित राज्य सैक्टर व जिला सैक्टर कार्यों / परियोजनाओं / योजनाओं आदि का अनुश्रवण ।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather: मौसम विभाग ने जताया भारी बारिश का पूर्वानुमान, अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश...

• मा० मुख्यमंत्री कार्यालय अनुभाग 3 से संबंधित कार्य •
मा० मुख्यमंत्री जी एवं अपर मुख्य सचिव मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य। मा० मुख्यमंत्री जी के अनुमोदनाथ प्रस्तुत की जाने वाली पत्रावलियों के निस्तारण

हेतु आवंटित विभाग:-

• वन एवं अवस्थापना विकास आयुक्त शाखा के समस्त विभागों की पत्रावलियां

(वन एवं पर्यावरण विभाग, लोक निर्माण, पर्यटन विभाग, जैव प्रौद्योगिकी, नागरिक

उड्डयन विभाग, ऊर्जा विभाग, सिंचाई विभाग, अपारम्परिक ऊर्जा, परिवहन

विभाग, पेयजल)।

• विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खनन, औद्योगिक विकास, आबकारी, नियोजन, संस्कृत शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा, श्रम, सेवायोजन एवं कौशल विकास विभाग से संबंधित

पत्रावलियाँ |

श्री शैलेश बगौली, सचिव मा० मुख्यमंत्री:-मा० मुख्यमंत्री जी की विधान सभा क्षेत्र के कार्यों की समीक्षा एवं अनुश्रवण संबंधी कार्य।

अन्तर्राष्ट्रीय संवाद / सहयोग एवं विभिन्न दूतावासों से संबंधित समस्त प्रकरण । • राजधानी के बाहर मा० मुख्यमंत्री जी के प्रवास / भ्रमण हेतु कार्यक्रमों का समन्वय / अनुश्रवण ।

● भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में राज्य से संबंधित लम्बित प्रकरणों

का अनुश्रवण । मंत्रि-परिषद से संबंधित समस्त प्रकरण । .

मुख्यमंत्री सचिवालय / कैम्प कार्यालय में व्यवस्थापन (प्रशासनिक, कार्मिक आदि) संबंधी कार्य

● भारत सरकार के साथ समन्वय एवं Priority Programmes का अनुश्रवण । • मा० मुख्यमंत्री राहत कोष से संबंधित कार्य ।

● भारत सरकार को सम्प्रेषित की जाने वाली सूचनाओं को तैयार करवाना। • मा० मुख्यमंत्री कार्यालय अनुभाग 1 एवं 6 से संबंधित कार्य ।

• मा० मुख्यमंत्री जी एवं अपर मुख्य सचिव मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा समय-समय

पर सौंपे गये अन्य कार्य ।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand News: चुनाव खत्म होते ही लगा मंहगाई का झटका, बिजली की दरों में बढ़ोतरी...

• विभिन्न राजकीय विभागों द्वारा विभिन्न आयोगों में नियुक्ति हेतु भेजे गये अधियाचनों की प्रगति अनुश्रवण ।

• मा० मुख्यमंत्री जी की घोषणायें एवं उनका अनुश्रवण ।

• मा0 मुख्यमंत्री जी की बैठकों में लिये गये सभी निर्णयों का अनुश्रवण सुनिश्चित करना।

• प्रत्येक सोमवार को शासकीय कार्यवधि के दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय / सचिवालय में आने वाले विभिन्न महानुभावों / जन प्रतिनिधियों आदि से मुलाकात करना व उनसे प्राप्त होने वाले पत्यावेदनों / समस्याओं आदि पर यथोचित कार्यवाही एवं

अनुश्रवण ।

• मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा ली जाने वाली विभागीय / जनपदीय बैठकों हेतु दो दिन पूर्व बैठक का एजेंडा एवं संक्षिप्त नोट बनाकर मा0 मुख्यमंत्री जी को प्रस्तुत करना तथा बैठकोपरान्त तीन दिन के अन्दर बैठकों के कार्यवृत्त बनवाकर निर्गत करवाना।

• मा० मुख्यमंत्री कार्यालय अनुभाग 2 एवं 4 से संबंधित कार्य । • मा० मुख्यमंत्री जी एवं अपर मुख्य सचिव, मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा समय-समय

पर सौंपे गये अन्य कार्य । मा0 मुख्यमंत्री जी के अनुमोदनार्थ प्रस्तुत की जाने वाली पत्रावलियों के निस्तारण

हेतु आवंटित विभाग:-

• समाज कल्याण आयुक्त शाखा के विभागों की पत्रावलियाँ (समाज कल्याण, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, सैनिक कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विकलांग कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास विभाग ।)

• स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, कार्मिक एवं सतर्कता विभाग, तकनीकी शिक्षा, सचिवालय प्रशासन एवं सामान्य प्रशासन से संबंधित पत्रावलियाँ |

मा० मुख्यमंत्री जी के अनुमोदनार्थ प्रस्तुत की जाने वाली पत्रावलियों के निस्तारण हेतु आवंटित विभाग:-

कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के समस्त विभागों की पत्रावलियाँ (ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, लघु सिंचाई एवं कृत्रिम रूप से भूमिगत जल संवर्धन एवं वर्षा जल संग्रहण, जलागम प्रबन्धन, कृषि, कृषि विपणन एवं कृषि शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, सहकारिता, गन्ना विकास, चीनी उद्योग, पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, रेशम विभाग ।)

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand News: चुनाव खत्म होते ही लगा मंहगाई का झटका, बिजली की दरों में बढ़ोतरी...

वित्त, गोपन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, निर्वाचन, उच्च शिक्षा एवं आवास विभाग से संबंधित पत्रावलियाँ ।

• 5. श्री विनय शंकर पाण्डेय, सचिव, मा0 मुख्यमंत्रीः

विभिन्न विकास एवं शासकीय कार्यों का विभिन्न मीडिया तंत्र (यथा इलैक्ट्रॉनिक, प्रिंट, सोशल आदि) के माध्यम से बृहद प्रचार-प्रसार संबंधित कार्य । सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा विभिन्न मीडिया तंत्रों (यथा इलैक्ट्रॉनिक, प्रिंट, सोशल आदि) के माध्यम से विकास एवं शासकीय कार्यों के प्रचार-प्रसार

संबंधी कार्य व उनका दैनिक पर्यवेक्षण ।

• मा० मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया पर जारी किए जाने वाले वक्तब्य आदि संबंधी कार्य । • मा0 मुख्यमंत्री जी के दौरे व भ्रमण, अभिभाषण, चुनाव संबंधी घोषणा एवं

समन्वय ।

• मा० विधायकगणों / सांसदों से समन्वय ।

• मा० मुख्यमंत्री कार्यालय अनुभाग 5 से संबंधित कार्य ।

• मा० मुख्यमंत्री जी एवं अपर मुख्य सचिव, मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य ।

मा० मुख्यमंत्री जी के अनुमोदनार्थ प्रस्तुत की जाने वाली पत्रावलियों के निस्तारण हेतु आवंटित विभागः-

गृह विभाग, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, शहरी विकास, पंचायतीराज, अभिसूचना, प्रोटोकॉल, राज्य सम्पत्ति, खेल एवं युवा कल्याण, राजस्व, आयुष एवं आयुष शिक्षा से संबंधित पत्रावलियां ।

6. श्री एस०एन० पाण्डे, सचिव, मा० मुख्यमंत्री:-

• राजधानी के बाहर मा० मुख्यमंत्री जी के प्रवास/भ्रमण हेतु कार्यक्रमों का समन्वय/अनुश्रवण ।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड
Advertisement

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

ट्रेंडिंग खबरें

Recent Posts

To Top
1 Shares
Share via
Copy link