देहरादून
Uttarakhand News: भगत सिंह के 116वें जन्मदिवस पर किए श्रद्धा-सुमन अर्पित…
देहरादून। शहीद ए आज़म सरदार भगत सिंह के 116 वें जन्म दिवस के अवसर पर गुरु नानक देव वेलफेयर सोसायटी व किसान संगठनों द्वारा भगत सिंह चौक चांदमारी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
चांदमारी स्थित भगतसिंह चौक पर लगी भगत सिंह की प्रतिमा पर गुरु नानक देव सोसाइटी व किसान मोर्चा के लोग एकत्रित हुए और शहीद ए आज़म सरदार भगत सिंह के 116 वें जन्मदिवस पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम का शुभारंभ लेफ्टिनेंट कमांडर एसएस मठारू ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन अमरेन्द्र सिंह ने किया
श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए एस एस मठारू ने भगतसिंह के जीवन परिचय और उनकी शहादत पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा भगत सिंह के विचारों को हमे अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है। सभा को गुर नानक देव वेलफेयर सोसाइटी व किसान सभा डोईवाला मण्डल के अध्यक्ष बलबीर सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम जिस आज़ादी में जी रहे हैं ये सब उन क्रांतिकारी शहीदों की शहादत के कारण सम्भव हो पाया जिन्होंने देश को अंग्रेजों से आज़ाद कराने के लिये हंसते हंसते फांसी के फन्दों को चूमा और जिनके कमांडर शहीद भगत सिंह थे।
किसान सभा मण्डल उपाध्यक्ष ज़ाहिद अंजुम व किसान नेता उमेद बोरा ने शहीद भगत सिंह को याद करते हुए कहा कि उनके जन्मदिवस के अवसर पर हम सबको मिलकर नफरत के खिलाफ लामबंद होना चाहिए ताकि भगत सिंह के सपनो को पूरा किया जा सके। श्रद्धांजलि सभा को गौरव चौधरी, संजीव कुमार लोधी ,रुद्र प्रसाद, शाहबुद्दीन, ताजेन्द्र सिंह, मलकीत सिंह, जसबीर सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। श्रद्धांजलि सभा मे रघुवीर सिंह, किशन सिंह, इंद्रपाल, दलबीर सिंह, हरजिंदर सिंह, अमरेंद्र सिंह, जरनैल सिंह, अवतार सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पूर्ण सिंह नेगी: देहरादून का दानवीर, जिसने शिक्षा को बनाया अमर धरोहर
उत्तराखंड में भाजपा के सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बने धामी, रचा इतिहास
मानसून सत्र को देखते हुए जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने किया जिला आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण
भूमि फर्जीवाडे़ की शिकार; पुलमा देवी प्रकरण पर डीएम ने खोली परतें
मत्स्य पालन गतिविधि से चंपावत की महिलाएँ सामाजिक व आर्थिक रूप से हुई सशक्त
