देहरादून
Uttarakhand News: देहरादून पहुंचे बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, यहां करेंगे फिल्म की शूटिंग…
Uttarakhand News: बॉलीवुड फिल्म स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर देहरादून पहुंचे है। बताया जा रहा है कि करीब सवा साल बाद अक्षय कुमार फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून आए हैं। वह यहां अगले 15 दिन रुकेंगे और देहरादून व मसूरी की खूबसूरत वादियों में फिल्म की शूटिंग करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार जब विशेष चाटर्ड विमान में देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे उस समय एयरपोर्ट पर कोई फ्लाइट गतिविधि नहीं थी। जिस कारण एयरपोर्ट पर कोई खास भीड़ नहीं दिखी। चाटर्ड प्लेन से अक्षय कुमार के साथ उनके कुछ अन्य लोग भी उतरे। एयरपोर्ट से निकलते समय वह फैंस के साथ सेल्फी खिचवांते भी नजर आए।
बताया जा रहा है कि देहरादून और मसूरी में धर्मा प्रोडेक्शन की फिल्म की शूटिंग होनी है। धर्मा प्रोडेक्शन की इस फिल्म में अक्षय कुमार भी काम कर रहे है। उनके अलावा अभिनेता आर माधवन, अभिनेत्री अनन्या पांडे और चित्रांगना सिंह भी फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए उत्तराखंड के ही जूनियर आर्टिस्ट को मौका दिया गया है। साथ ही, उत्तराखंड के ही युवाओं को स्पाट ब्वाय और बाउंसर बनाया गया है।
गौरतलब है कि देहरादून और मसूरी की खूबसूरत वादियां फिल्म निर्देशकों को आकर्षित करती रही है। शायद यही कारण है कि देहरादून और मसूरी में कई बड़े बैनरों की फिल्म शूट हो चुकी है। इससे पहले अक्षय कुमार फरवरी 2022 में निर्माता वासु भगनानी और निर्देशक रंजीत तिवारी द्वारा निर्देशित दक्षिण फिल्म ‘रतसासन’ के रीमेक की शूटिंग के लिए दून और मसूरी में आए थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र…
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित; हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर
पर्यटकों को हाईटेक, सुगम सुविधा और सुरक्षा, जाम से छूटकारा दिलाने को कसी कमर…
