देहरादून
Uttarakhand News: फ्री राशन के बाद इन कार्डधारकों को मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर, कैबिनेट मंत्री ने दिए ये निर्देश…
उत्तराखंड में अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को तीन गैस सिलेंडर रिफिल निःशुल्क कराए जा रहे है। इस मुफ्त गैस रिफिल सिलेण्डर को लेकर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों की हर सम्भवतः मदद की कोशिश कर रही है, पहले फ्री राशन और अब राशन कार्डधारकों के लिए फ्री गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। जिन्हें भी अभी तक फ्री सिलेंडर नहीं मिला है। उनके लिए रिपोर्ट तैयार कर विभाग को आगे की कार्यवाही करते हुए लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचने के निर्देश दिए गए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रदेश की खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों की मंत्री रेखा आर्या ने सचिवालय स्थित वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली भवन में समस्त जिलापूर्ति अधिकारियों तथा ऑयल कंपनी के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में समीक्षा बैठक की। बैठक में विभागीय मंत्री ने निर्देश दिए कि राज्य में कितने ऐसे राशनकार्ड धारक हैं जिनके गैस कनेक्शन एक्टिव हैं अगर हैं तो क्या वह गैस ले रहे हैं अथवा नही, इसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाते हुए मार्च 2023 तक बनाकर विभाग को भेजने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि योजना का सही प्रकार से क्रियान्वयन हो और पात्र लाभार्थी को ही सब्सिडी का लाभ मिले इसके लिए समस्त ऑयल कंपनियों द्वारा अभी तक जिन अंत्योदय कार्ड धारकों के एल.पी.जी आई. डी. की मैपिंग नही की गई है। उसकी मैपिंग करने और इसकी रिपोर्ट बनाकर निदेशालय स्तर को प्रेषित करने के लिए कहा गया है। सभी जिलापूर्ति अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने जनपदों में योजना की जानकारी हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि आमजनमानस को योजना की सही प्रकार से जानकारी प्राप्त हो।
गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा अन्तोदय अन्न योजना के अंतर्गत राशनकार्ड धारको को वित्तीय वर्ष 2022-23 में तीन गैस सिलेंडर रिफिल निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।जिस हेतु आयल कंपनियों को धनराशि उनके खातों में एडवांस रोलिंग के रूप में दी गई है। स्कीम का लाभ केवल अंत्योदय कार्डधारकों को मिलेगा, जिनकी संख्या प्रदेश में करीब एक लाख 84 हजार है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Pan Card: सरकार का बड़ा ऐलान, पैन कार्ड अब पहचान पत्र के तौर पर होगा मान्य, जानें…
BREAKING: उत्तराखंड में यहां DIG/ SSP ने किए इन पुलिसकर्मियों के तबादले, देखें लिस्ट…
Uttarakhand News: आयुर्वेद से हो सकेगा कैंसर समेत अन्य रोगों का इलाज, खुलेंगे अस्पताल, जानें डिटेल्स…
Virat Anushka: पत्नी संग उत्तराखंड में यहां पहुंचे विराट कोहली, किया ऐसा काम फैंस बोले-शतक पक्का…
ऋषिकेश- निम बीच के पास युवक-युवती डूबे, एक का रेस्क्यू दूसरे की खोजबीन जारी…
