देहरादून
UKSSSC पेपर लीक मामले में STF को मिली बड़ी कामयाबी, यहां से एक और कर्मी गिरफ्तार…
देहरादूनः उत्तराखंड भर्ती घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। एसटीएफ ने लखनऊ से प्रिंटिंग प्रेस कर्मचारी को गिरफ्ताार किया है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से बीते साल दिसंबर में कराई गई स्नातक स्तरीय परीक्षा (बीपीडीओ) के पेपर लीक में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह भी आयोग को तकनीकी मदद देने और प्रिंटिंग करने वाली आरएमएस कंपनी का कर्मचारी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यूकेएसएसएससी परीक्षा लीक के तार लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस से जुड़ रहे हैं। एसटीएफ ने लखनऊ से परीक्षा लीक से संबंधित कई साक्ष्य और सबूत के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि मामले में पहले से गिरफ्तार जयजीत और मनोज जोशी की मंगलवार को पुलिस को रिमांड मिली। उनसे पूछताछ के बाद एसटीएफ ने लखनऊ स्थित आरएमएस टैक्नो साल्यूशन में दबिश दी। वहां से परीक्षा के गोपनीय कामों में शामिल रहे आरोपी अभिषेक वर्मा को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि इस फर्म के जयजीत को पूर्व में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। दोनों पेपर लीक में शामिल बताए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बीते 4-5 दिसंबर को स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा कराई थी। इसमें अलग-अलग विभागों के 13 श्रेणी के 854 पदों के लिए हुई परीक्षा में 1.60 लाख युवा बैठे। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद इसमें फर्जीवाड़ा सामने आया। बीते शुक्रवार को केस दर्ज कर रविवार को एसटीएफ ने छह आरोपी गिरफ्तार किए। इसमें पेपर निकालने वाला यूनिवर्सिटी में तकनीकी सर्विस देने वाली कंपनी का कर्मचारी जयजीत दास है। उसने पेपर के 80 प्रश्न आउट कराने के लिए 60 लाख रुपये लिए। इसके बाद अन्य पांच आरोपियों ने परीक्षार्थी तलाश कर उन्हें पेपर में आने वाले प्रश्न बताकर पास करवाया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड की इलेक्ट्रिक वाहन (मैन्युफैक्चरिंग एंड परचेजिंग) पॉलिसी- 2025 का ड्राफ्ट प्रस्तुत
मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में रायपुर प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया
उत्तराखंड औद्योगिक निवेश एवं विकास बोर्ड कार्यकारी समिति (Ex C) की समीक्षा बैठक आयोजित
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 3.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव में से 1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग
स्वच्छ ऊर्जा सहयोग को मजबूत करने भारत पहुंचा ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधि मंडल
