देहरादून
Sports News: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में होंगे ये बड़े टूर्नामेंट, खेलेंगे कई बड़े क्रिकेटर…
उत्तराखंड में क्रिकेटप्रेमियों के लिए खुशखबरी है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में कई बड़े क्रिकेट टूर्मानेंट होने वाले है। बीसीसीआई ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी, वूमेंस अंडर-19 टी-20 ट्रॉफी, वूमेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी, वूमेंस अंडर-15 वनडे ट्रॉफी के मुकाबलों की मेजबानी दी है। जिसमें कई बड़े खिलाड़ी मैदान में नजर आएंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड में इस सीजन में होने जा रहे डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट के तकरीबन 82 मैच देहरादून में होने वाले है। बीसीसीआई ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को कई टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका दिया है। इसमें सबसे खास बात यह है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कई इंटरनेशनल खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे। जिसमें भारतीय टीम के कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी खेलने के लिए दून आएंगे। ये मैच देहरादून में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज, अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी, कासिगा स्कूल मैदान और सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में मैच आयोजित किए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के मैच 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, त्रिपुरा व नागालैंड की टीमें देहरादून में मुकाबला खेलेगी।टाटा आईपीएल 2023 के हिटर रिंकू सिंह, आकाश मधवाल और देवदत्त पडिक्कल सहित कई खिलाड़ी देहरादून में होने वाले मैचों में शामिल होंगे। इसके अलावा मुकाबला देखने के लिए दर्शकों को कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
त्योहारी सीजन से पहले उत्तराखंड में जीएसटी की संशोधित दरें जारी
कमिश्नर गढ़वाल ने लिया आपदा का जायजा
मुख्यमंत्री धामी ने वरिष्ठ पत्रकार पंकज पंवार की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया
सेफ्टी ऑडिट सर्टीफिकेट मिलने के बाद जिला प्रशासन ने वैली ब्रिज से शुरू कराई वाहनों की आवाजाही
बड़ी राहतः पूरी मसूरी रोड व नवनिर्मित कोठालगेट वैली ब्रिज के सेफ्टी ऑडिट के बाद देहरादून-मसूरी रोड पर यातायात हुआ सुचारू
