देहरादून
Dehradun News: लालतप्पड़ और हर्रावाला एक्सीडेंट में दो की मौत , दो घायल…
देहरादून। हर्रावाला एक्सीडेंट में एक वृद्ध की मौत हो गई।कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना डोईवाला पर सूचना मिली हर्रावाला रेलवे स्टेशन रोड पर एक एक्सीडेन्ट हो गया है। सूचना पर चौकी हर्रावाला पुलिस मौके पर गयी तो जानकारी हुई कि वाहन संख्या PB 65 BC 7013 के चालक सुरेन्द्र पाल पुत्र गुरबक्स निवासी रायपुर कलान चण्डीगढ द्वारा एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी।
जिसकी मौके पर ही मृत्यु को गयी, मृतक उपरोक्त के संबंध में कोई जानकारी/शिनाख्त नहीं हो पाई है। नियमानुसार शव को शिनाख्त हेतु अस्पताल मोर्चरी में 72 घंटे के लिए रखा गया है।
वहीं थाना डोईवाला पर कन्ट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि फ्लैक्स फूड कम्पनी लालतपप्ड के पास सडक दुर्घटना होने मे कुछ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये है।
सूचना पर थाना डोईवाला व चौकी लालतप्पड से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तो पुलिस को जानकारी हुई कि वाहन स0-DL2CP- 8397 SWIFT डिजायर जो की हरिद्वार से भानियवाला की ओर आ रही थी, जिसको किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी गयी है।
जिसमे कार मे सवार 01- माया गुरूंग पत्नी डीबी गुरूंग निवासी- कुंज फार्म थाना रानीपोखरी देहरादून उम्र-55 वर्ष करीब 02-कैलाश गुरूंग पुत्र डीबी गुरूंग निवासी- कुंज फार्म थाना रानीपोखरी देहरादून उम्र-32 वर्ष करीब 03- कुमार हाल निवासी- कुंज फार्म थाना रानीपोखरी देहरादून उम्र-40 वर्ष करीब (पिता व मूल पता नामालूम) गम्भीर रूप से घायल हो गये है। व वाहन भी क्षतिग्रस्त है।
उक्त घायलो को तुरन्त 108 एम्बूलेन्स की सहायता से उपचार हेतू हिमालयन अस्पताल भिजवाया गया, अस्पताल मे डॉक्टरों द्वारा माया गुरूंग उपरोक्त व कुमार उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया, व कैलाश गुरूंग उपरोक्त गम्भीर रूप से घायल होने पर हिमालयन अस्पताल मे उपचाराधीन है। मृतक/घायल के परिवारजनो को पुलिस ने सूचित किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ और ’’आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन से ली नुकसान तथा राहत और बचाव कार्यों की जानकारी
