देहरादून
Dehradun News: गुच्चुपानी में हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया हैरतअंगेज खुलासा, महिला सहित पांच गिरफ्तार…
Dehradun News: उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुच्चू पानी नदी के पिकनिक स्पाट के पास मिले शव (Murder in Guchupani dehradun) का पुलिस ने हैरतअंगेज खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला अवैध संबंधों से जुड़ा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों के चलते मृतक की पत्नी ने ही सुपारी देकर पति की हत्या करवाई थी।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 29 नवंबर को शहर के गुच्चुपानी में एक व्यक्ति का लहूलुहान शव क्षत-विक्षत हालत में मिला था। युवक की पहचान 30 वर्षीय ई रिक्शा चालक मोहसिन के रूप में हुई थी। बताया गया था कि मोहसिन की पत्थरों से कुचल कर हत्या की गई थी। दो दिन के भितर पुलिस ने आज इस निर्मम हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि ई रिक्शा चालक की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी और इसके लिए उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से सुपारी किलर बुलाए गए थे।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामले की जांच की शुरूआत की तो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच और कॉल डिटेल खंगाले तो 28 नवंबर को एक संदिग्ध नंबर से मोहसिन के मोबाइल पर 5 बार कॉल की गई थी। यह नंबर अरशद निवासी नौ राजपुर गुज्जर बागपत जिला बागपत यूपी का था। जिसके बाद एक दिसंबर को अरशद के मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर उसे बल्लूपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया। जिससे मामले की सारी परते खुलती चली गई।
जिसके बाद पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि, एक आरोपी फरार चल रहा है। मोहसिन की हत्या की साजिश उसकी पत्नी शीबा उर्फ सीमा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी। इसके लिए उसने यूपी के तीन बदमाशों को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी। जिसके लिए 20 हजार रुपये एडवांस दिए गए थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर कदम – डीएम सविन बंसल का आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बना मिसाल…
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…





















Subscribe Our channel







