देहरादून
Dehradun News: प्रताप टीएनटी के छात्र ने लखनऊ में लहराया परचम, अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ चयनित…
डोईवाला। प्रताप टीएनटी इंस्टीट्यूट के छात्र अनुज बिष्ट ने लखनऊ में आयोजित राष्टीय खेल प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य की और से खेलते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है। कब्बड़ी में राष्टीय स्तर पर अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण अनुज को अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है, अनुज ने राष्टीय स्तर के फाइनल कब्बड़ी मैच में रिकॉर्ड 36 प्वाइंट लिए, अनुज आगामी फरवरी-मार्च में श्रीलंका और इंडोनेशिया मे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ीयो के साथ खेलेंगे।
प्रताप टीएनटी इंस्टीट्यूट के द्वारा अनुज की इस उपलब्धि पर, अनुज का शानदार ढंग से स्वागत और सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में प्रताप टीएनटी इंस्टीट्यूट के निर्देशक नितीन सिंह चौहान जी ने कहा की, प्रताप टीएनटी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को और बढ़ावा देगा, ताकि अनुज जैसी और प्रतिभाए आगे निकल पाए , उन्होंने कहा की बच्चो को अपनी क्षमताओं को पहचानना आना चाहिए। और उन पर काम करना चाहिए।
प्रताप इससे ही बेहतर रिजल्ट मिलते हैं, मुझे विश्वास है की अनुज को एक दिन हम वर्ल्ड कप में खेलते देखेंगे। इंस्टीट्यूट के स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर और कोच जतिन सिंह ने कहा की अनुज ने पहले संस्थान के स्तर पर आयोजित कब्बडी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। फिर संस्थान से कुछ खिलाडियों को जिला स्तर पर भेजा गया, जिसमें अनुज का चयन राज्य स्तर से राष्टीय स्तर के लिए हुआ। इस मौके पर शिक्षक दिलीप सिंह, अर्चना, स्वाति, अनुज, और अन्य छात्र छात्राएं व लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पांच महीनों में 253 किसानों ने किया ढाई करोड़ का कारोबार
डेंगू मलेरिया का है यह worst year, यह मानकर हो जाएं चिकित्सक, व निगम कर्मी तैयारः
देहरादून घंटाघर: निविदा सम्पन्न, डिजाईन, स्वीकृत कार्य प्रगति युद्धस्तरः
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
