देहरादून
Dehradun News: वाहन चालक हो जाए सावधान, ऐसा करने पर भरना पड़ेगा 1500 रु का चालान…
Dehradun News: अगर आप नो -पार्किंग में वाहन खडें करते है तो सावधान हो जाए क्योंकि अब इन वाहनों पर ट्रैफ़िक पुलिस कड़ी कार्रवाई करने वाली है। इतना ही नहीं अब इसका चालान भी दोगुना भरना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि नो पार्किंग से अगर आप का वाहन उठा लिया जाएगा तो आपको 1500 रुपए का चालान भरना पड़ेगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देहरादून में ट्रैफिक पुलिस द्वारा नो पार्किंग स्थलों पर खड़ी गाड़ियों को दिल्ली, चंडीगढ़, प्रयागराज, बेंगलुरु और मुंबई जैसे शहरों की तर्ज पर प्राइवेट क्रेन वाहनों से टोइंग कर चालान की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने पीपीडी मोड में शहर में 10 चिन्हित क्षेत्रों पर नो पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों को उठाने का ठेका प्राइवेट क्रेन एजेंसी को दिया है।
बताया जा रहा है कि पहले चरण में 10 प्राइवेट क्रेन वाहनों को PPP मोड में तीन महीने के लिए यह कार्य दिया गया है। इसके बाद कार्रवाई के सकारात्मक परिणाम को देखने के बाद इस कार्रवाई को व्यापक स्तर पर बढ़ाया जाएगा। साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा चौपहिया वाहन पर जुर्माने की राशि भी बढ़ाई गई है। वर्तमान समय में देहरादून पुलिस द्वारा अपनाई गई व्यवस्था में चौपहिया वाहन पर 900 रुपये संयोजन शुल्क लिया जा रहा था। परन्तु नो पार्किंग को और सक्त करने हेतु चलान की राशि अब 1500 रुपये की गयी हे।
बताया जा रहा है कि अभी तक ट्रैफ़िक पुलिस के पास सिर्फ़ 03 क्रेन थी। जो शहर की आवश्यकता से बहोत कम हे। घंटाघर से 1 km के दायरे में 50 वाहनों तक कार्यवाही की क्षमता ट्रैफिक के पास थी नई क्रेन की मदद से हम प्रतिदिन लगभग 250 वाहनों पर संपूर्ण शहर में कार्यवाही कर सकते है । इसी के साथ चालान शुल्क 900 रुपए से 1500 रुपए तक बढ़ोतरी के कारण भविष्य में नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वालो पर कार्रवाई करने से सुधार परिलक्षित होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
‘शब्दोत्सव’ के पंचम सत्र ‘धर्मरक्षक धामी’ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रखे राज्य सरकार के संकल्प और उपलब्धियां…
मुख्यमंत्री ने खैरीमान सिंह में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ शिविर का निरीक्षण किया…
गौचर में राज्य स्तरीय किसान दिवस: उत्तराखंड को कृषि क्षेत्र में मिली ऐतिहासिक सौगातें…
मुख्यमंत्री ने ‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ डॉक्यूमेंट्री के टीज़र और पोस्टर का किया विमोचन…
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…






















Subscribe Our channel






