देहरादून
BREAKING: उत्तराखंड में ED की बड़ी कार्रवाई, इस पूर्व अधिकारी को किया गिरफ्तार…
उत्तराखंड में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज उत्तराखंड के रिटायर्ड आईएएस राम विलास यादव को गिरफ्तार किया है। राम बिलास यादव इन दिनों आय से अधिक संपत्ति मामले में देहरादून जेल में बंद है। ईडी ने जेल में जाकर फॉर्मल अरेस्टिंग दिखाई है और इसके लिए ईडी कोर्ट मेंं अपील भी कर चुकी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी रामविलास यादव की मुश्किले बढ़ती जा रही है। आज ईडी ने यादव पर PMLA (मनी लांड्रिंग एक्ट) के तहत कार्रवाई की है। उन्हें जेल में जाकर ईडी ने फॉर्मल अरेस्टिंग की है। बताया जा रहा है कि कोर्ट से वारंट जारी होने पर राम विलास यादव को ईडी पूछताछ के लिए हिरासत में जल्द ले सकती है।
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड कैडर में आए यादव पर अपनी आय से लगभग 550 गुना अधिक संपत्ति रखने का आरोप है। यूपी सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उत्तराखंड सरकार से सिफारिश की थी। इसके बाद अप्रैल 2022 में उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति जमा करने का मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। उत्तराखंड विजिलेंस ने राम विलास यादव की संपत्ति का करीब 2500 पेज का ब्यौरा कोर्ट में पेश किया था।
गौरतलब है कि विजिलेंस ने अपनी रिपोर्ट सरकार को भेजी थी। यह अनुमान लगाया गया था कि रामविलास यादव के पास आय के ज्ञात स्रोतों की तुलना में 547 प्रतिशत अधिक संपत्ति है। मुकदमे के बाद विजिलेंस ने लखनऊ, गाजीपुर और देहरादून में उनके आवासों पर छापेमारी की। यहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज प्राप्त हुए। इसके बाद रामविलास यादव हाईकोर्ट पहुंचे, लेकिन वहां भी उन्हें राहत नहीं मिली।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने दिए शिक्षा में गुणात्मक सुधार के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की
देहरादून, बागेश्वर के साथ इन 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
राज्य के सेब उत्पादक किसानों को सेब की बेहतर पैकेजिंग के लिये कार्टन का वितरण हुआ प्रारम्भ
देहरादून जिले के पंचायत क्षेत्रों में 18 से 20 उम्र के 38371 युवा पहली बार करेगें वोट
