देहरादून
आरोप: नगर पंचायत पुरोला के घपले के छींटे देहरादून में भी, अधिकारी को हटाया…
देहरादून। पुरोला नगर पंचायत में मुख्यमंत्री घोषणा के कार्यों को विलोपित किए जाने के बाद से नगर पंचायत अध्यक्ष सवालों के घेरे में हैं। उन पर लगातार भ्रष्टाचार और पद का दुरुपयोग कर हितलाभ के आरोप भी लग रहे हैं। हालांकि, नगर पंचायत अध्यक्ष सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं। लेकिन, पुरोला नगर पंचायत से जुड़े मामले में शहरी विकास विभाग के जिस अधिकारी का नाम सामने आया था। उस अधिकारी को शासन ने शहरी विकास निदेशालय से हटा दिया है।
हालांकि, संबंधित अनुभाग अधिकारी के साथ अन्यों के तबादले भी हुए हैं। लेकिन, अनुभाग अधिकारी विक्रम सिंह चौहान को हटाए जाने के पीछे पुरोला नगर पंचायत भ्रष्टाचार मामले में उन पर आरोपों को कारण माना जा रहा है। दरअसल, भाजपा सभासदों ने अनुभाग अधिकारी विक्रम चौहान पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है।
इससे एक बात तो साफ है कि नगर पंचायत पुरोला में हुई गड़बड़ी को लेकर सरकार गंभीर है। सीएम धामी ने इस मामले में खुद एक्शन लेने के निर्देश दिए थे। साथ ही शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने भी जिलाधिकारी को मामले की जांच के निर्देश दिए थे।
सीएम धामी के एक्शन के बाद से नगर पांचयत पुरोला में भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। भाजपा सभासदों की ओर से पूर्व में की गई जांचों पर भी बड़ा एक्शन हो सकता है। उसमें अतिक्रमण से लेकर अनुबंध पर वाहनों को रखने के मामले भी हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ और ’’आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन से ली नुकसान तथा राहत और बचाव कार्यों की जानकारी
