उत्तराखंड
संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ का धरना 120 वे दिन भी जारी…
देहरादून। संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ का धरना आज 120 वे दिन भी लगातार जारी रहा। एकता विहार देहरादून में पूरे प्रदेश से आए नर्सिंग अधिकारी लगातार नर्सिंग भर्ती को लेकर धरने पर बैठे हैं संगठन की प्रदेश अध्यक्ष हरीकृष्ण बिजलवान द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री जी स्वास्थ्य मंत्री जी के अनुमोदन के बाद और दो दो बार कैबिनेट करने के पश्चात अभी तक शासनादेश जारी नहीं हुआ है।
प्रदेश के बेरोजगारों के साथ शासन स्तर पर छलावा हो रहा है और बेरोजगारों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है फाइल को इधर से उधर घुमाया जा रहा है अधिकारियों को जनता और बेरोजगारों से कोई मतलब नहीं है बेरोजगार तरष्ट हैं और अफसर मस्त है जिस कारण पूरे प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग अधिकारी के हजारों पद खाली पड़े हैं पहाड़ों की पूरी जनता इलाज के लिए देहरादून और हल्द्वानी पलायन के लिए मजबूर है और सरकार अधिकारियों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है।
जिससे कि पूरे प्रदेश की नर्सिंग अधिकारी हताश वह निराश है नरसिंह बेरोजगारों द्वारा स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री से यही प्रार्थना है कि अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए नर्सिंग भर्ती को तुरंत किया जाए आज धरना स्थल पर रवि सिंह रावत, गोविंद सिंह रावत, पुष्कर सिंह जीना, महिपाल सिंह, संजय ,प्रीतम शैलेश, हिमांशु, रईस,परवीन विकास, नीतू, प्रतिमा, हेमा, वंदना,रिचा,प्रियंका,अलका , मोनिका, अमिता, प्रीति मीनाक्षी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने ‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ डॉक्यूमेंट्री के टीज़र और पोस्टर का किया विमोचन…
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”

















Subscribe Our channel




