उत्तराखंड
दें बधाईः उत्तराखंड की बेटी ने किया प्रदेश का नाम रोशन, टी-20 क्रिकेट में रचा इतिहास…
उत्तराखंड की बेटी ने प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। सीनियर क्रिकेट टीम की कप्तान एकता बिष्ट ने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रचा है। उन्होंने महिला टी-20 ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ 7 विकेट झटक डाले। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट को उत्तराखंड महिला टी-20 टीम की कमान सौंपी गई थी। अल्मोड़ा के खजांची मोहल्ले की रहने वाली एकता ने अपने खेल की शुरुआत हुक्का क्लब स्थित मैदान से की थी। आज वह इस मुकाम पर हैं कि उनकी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाज अपने घुटने टेक देते हैं।
टी-20 में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। एकता ने चार ओवरों में सिर्फ 8 रन देकर 7 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने हैट्रिक भी चटकाई। बताया जा रहा है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। इसके जवाब में झारखंड की टीम 19.3 ओवर में 97 रनों पर ऑलआउट हो गई।
बताया जा रहा है कि एकता बिष्ट ने अपने आखिरी ओवर की आखिरी तीन गेंदों में विकेट लेकर हैट्रिक जमाई। एकता इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में भी टी-20 हैट्रिक ले चुकी हैं। ऐसा करने वाली वह पहली क्रिकेटर हैं। भारत के लिए 63 वनडे, 42 टी-20 इंटरनेशनल और 1 टेस्ट मैच खेला हैं। जिसमें उन्होंनें 98,53 और तीन विकेट झटके हैं। एकता बिष्ट ने महज 6 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. 2001 में उन्होंने अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में ज्वाइन किया, जहां उन्हें कोच लियाकत अली का सानिध्य मिला।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें