उत्तराखंड
CBSE 10th-12th Result Date: 10वीं-12वीं के रिजल्ट का ऐलान जल्द, यहां देखें ताजा अपडेट्स…
CBSE 10th-12th Result Date: सीबीएसई टर्म 2 के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म होने वाला हैं। बताया जा रहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज कक्षा 10वीं-12वीं के टर्म 2 की परीक्षा के रिज्लट की तारीखों की घोषणा कर सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि परिणाम 25 जुलाई 2022, सोमवार तक जारी किए जा सकते हैं। आधिकारिक घोषणा के बाद ही इसकी पुष्टी हो सकेगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 32 लाख से अधिक छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे है। रिजल्ट से पहले जुड़ी तमाम अटकलों के बीच, सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा है कि बोर्ड परिणाम जल्द जारी करेगा। वह पहले ही साफ कर चुके हैं कि सीबीएसई रिजल्ट 2022 समय पर ही जारी किए जाएंगे। छात्रों और उनके अभिभावकों को घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं। परिणाम जारी होने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। 10वीं-12वीं के परिणाम सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in. पर जारी किए जाएंगे।
बता दें कि इस परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक चाहिए। सीबीएसई जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइटों – cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 2022 की घोषणा कर सकता है। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन अपडेट आते ही तुरंत यहां आपसे साझा किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें