उत्तराखंड
UKSSSC Paper Leak मामले में बड़ा अपडेट, इस पूर्व अधिकारी को मिली जमानत…
UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड के बहुचर्चित यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि मामले में अब पंतनगर विश्वविद्यालय के पूर्व अधिकारी दिनेश चंद जोशी को गैंगस्टर एक्ट में भी जमानत मिल गई है। वहीं मामले में जांच कर रही STF ने भर्ती में नकल कर चयन हुए करीब 100 अभ्यर्थियों को चिन्हित कर दिया है. साथ ही इन अभ्यर्थियों में से करीब 45 अभ्यर्थियों का देहरादून कोर्ट में कलमबद्ध गवाही करवा दी है।
मी़डिया रिपोर्टस के अनुसार यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने 42 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से आरएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान समेत 21 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियों में पंत नगर विवि के पूर्व अधिकारी दिनेश चंद जोशी भी शामिल हैं। जोशी के खिलाफ विजिलेंस ने भी अक्तूबर में मुकदमा दर्ज किया था।
बताया जा रहा है कि जोशी पर आरोप है कि उन्होंने आरएमएस कंपनी के अफसरों के साथ मिलकर पेपर लीक कराया था। जोशी को पिछले माह धोखाधड़ी और जालसाजी के मुकदमे में जमानत मिल चुकी है। इसी क्रम में गैंगस्टर में भी जमानत के लिए अर्जी लगाई गई थी। अब गैंगस्टर में भी उन्हें 50 हजार रुपये के निजी मुचलके और दो जमानती देने पर जमानत दी गई है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा बीते साल 916 पदों पर स्नातक स्तर की भर्ती परीक्षा करवाई गयी थी। जिसमें शिकायत आने के बाद थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले की जांच कर रही STF ने मामले में 42 आरोपियों को अरेस्ट किया है। जिनमें से 19 आरोपियों को अभी तक इस मामले में बेल मिल गयी थी और बेल मिलने के बाद अब STF ने नकल कर पास हुए करीब 45 अभ्यर्थियों का कोर्ट में कलमबद्ध गवाही करवाई है। इनमें से कई अभियार्थियों को सरकारी गवाह भी बनाया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर कदम – डीएम सविन बंसल का आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बना मिसाल…
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
















Subscribe Our channel




