उत्तराखंड
UKSSSC Paper leak मामले में हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद BJP प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, कही ये बात…
UKSSSC Paper leak: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक (UKSSSC Paper leak) मामले में लगातार बड़े खुलासे हो रहे है। बीजेपी के जिप अध्यक्ष को गिरफ्तार करने के बाद विधायक के भाई का नाम चर्चा में आ रहा है तो वहीं मामले से सियासत भी गरमा रही है। कांग्रेस जहां मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही है तो वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान सामने आया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पेपर लीक मामले के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट ने बड़ा बयान दिया है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में भ्र्ष्टाचार, घोटाला व दलाल संस्कृति का प्रदेश से सफाये के लिए प्रतिबद्ध है। भट्ट ने कहा कि प्रदेश के युवा व जुझारू ईमानदार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार कर रहे हैं। भट्ट ने कहा कि भ्रष्टाचार मे कितना भी पॉवरफूल व्यक्ति क्यो न हो उसे कानून के दायरे मे लाया जाएगा। राज्य के युवाओ के हक पर डाका डालने वालो को सलाखो के पीछे डालकर मुख्यमंत्री धामी घोटालेबाजों को साफ सन्देश दे दिया है।
बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (BJP State President Mahendra Bhatt) ने कहा कि बेरोजगारों की शिकायत का संज्ञान लेकर सीएम ने बिना देर किये कार्यवाही के निर्देश दिये और नतीजा सबके सामने है। जांच एजेंसी बिना दबाव के कार्य कर रही है और अब तक हुई कार्यवाही से यह साबित भी हो चुका है। उनका कहना है कि सरकार की कोशिश है कि इस मामले की तह तक पहुंचा जाए।उन्होंने कहा कि जैसे ही हाकम सिंह का नाम इस मामले में आया, बीजेपी ने एक मिनट भी नहीं लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, सीएम धामी की मामले में जमकर तारीफ करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कांग्रेस की ओर से सीबीआई (CBI) से जांच कराने की मांग को हास्यास्पद करार दिया है। उन्होंने कहा है कि जब CBI जांच करती है तो कांग्रेस उसे सरकारी तोता बताती है। जब अन्य एजेंसियां जांच कर रही है तो कांग्रेस को CBI जांच चाहिए। उन्होंने कहा की कुछ लोग सीएम के इस अति सराहनीय प्रयास की प्रशंसा के बजाय श्रेय लेने की राजनीति मे भी लगे है और उन्हे बेहतर कार्यो मे भी राजनिति से बाज आना चाहिए।
गौरतलब है कि मामले में अभी तक एसटीएफ द्वारा 18 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। जिसमें उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य और बीजेपी नेता हाकम सिंह रावत भी शामिल है। हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब उत्तरकाशी के कई व्यक्तियों के नाम सामने आ रहे हैं। जिनमें से एक विधायक और उनके भाई का नाम भी बताया जा रहा है। ऐसे में विधायक के भाई का नाम सामने आने पर हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, मामले में अभी कई सफेदपोश के गिरफ्त में आने की चर्चाएं चल रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें