उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड के इस जिले में दो दिन बंद रहेंगे 12वीं तक के सभी स्कूल, आदेश जारी…
उत्तराखंड में बढ़ती ठंड और शीतलहर और कोहरे को देखते हुए बड़ा अपडेट आया है। ऊधमसिंह नगर के बाद अब हरिद्वार ने भी जिले के सभी बोर्ड के कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वी तक के स्कूलों को 28 और 29 दिसंबर को बंद रखने के आदेश जारी किया गया हैं। साथ ही 30 व 31 को सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक स्कूल का संचालन करने के आदेश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हरिद्वार के लिए मौसम विभाग के द्वारा 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद जिले के प्रभारी जिलाधिकारी ने सरकारी, गैर सरकारी, आंगनवाड़ी केंद्रों कक्षा 12 वीं तक के बच्चों के लिए 28 और 29 दिसम्बर को अवकाश घोषित किया है। जिसके आदेश भी जारी किए गए है। साथ ही लिखा है कि दिनांक 30-31 दिसम्बर 2022 को विद्यालय का संचालन समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 03: 30 बजे तक संचालित किया जायेगा । समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल कार्मिक विद्यालय समयानुसार अपने विद्यालय में बने रहेंगे ।
गौरतलब है कि कड़ाके की सर्दी के चलते पूरे उत्तर भारत का बुरा हाल है। इन दिनों हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। आने वाले कुछ दिनों तक उत्तराखंड सहित दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में शीत लहर का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसका सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है। इसी कड़ी में कई प्रदेशों ने स्कूलों में कुछ दिनों के लिए छुट्टी का फैसला किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य के अग्रणी अमले संग डीएम ने किया धैर्ययुक्त संवादः आशाओं की जानी समस्या
उत्तराखंड की अभिनव परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली UK-GAMS को प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया
कोरोनेशन अस्पताल में ऑटोमेटेड पार्किंग का जल्द होगा लोकार्पण
धामी सरकार की सतर्कता : चारधाम यात्रा 2025 के लिए सुदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित
मुख्यमंत्री ने 1013.95 लाख की धनराशि से जयतपुर-धनौरी मार्ग के निर्माण की घोषणा की
