उत्तराखंड
Big Breaking: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, राज्य सरकार के लिए कही ये बात, पढें…
यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है इस कानून के लिए गठीत की गई कमेटी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आज बड़ा फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार की ओर से गठित की गई यूसीसी कमेटी को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। साथ ही कोर्ट ने इस मामले में टिप्पणी करते हुए कहा है कि राज्य सरकार को कमेटी बनाने का अधिकार है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में आज समान नागरिक संहिता पर कमेटी गठित करने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई। मामले में सुनवाई करते हुए प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि सिर्फ समिति के गठन को चुनौती नहीं दी जा सकती है। संविधान के अनुच्छेद 162 के तहत राज्यों के पास इस तरह की समिति गठित करने का अधिकार है।
मालूम हो कि उत्तराखंड सरकार ने पिछले साल 27 मई 2022 को सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था। समिति को राज्य में समान नागरिक संहिता के अध्ययन और क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बीते दिनों सरकार ने समिति का कार्यकाल छह और महीने के लिए बढ़ाया था। यह समिति मई 2023 तक अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप सकती है।
वहीं उत्तराखंड सरकार की तरह ही गुजरात में भी सरकार ने समिति बनाने का फैसला किया था।गुजरात सरकार ने भी इसके लिए कमेटी गठित करने का फैसला लिया था। इन दोनों राज्य सरकारों की कमेटी गठित करने के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। जिसे सोमवार यानि की 9 जनवरी को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
आम नागरिकों के लिए खुलेगा देहरादून स्थित राष्ट्रपति आशियाना
अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह के समापन पर एम्स में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले नर्सिंग अधिकारियों को पुरस्कृत किया
माणा गांव में शुरू हुआ पुष्कर कुंभ, दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
श्रद्धालु का खोया हुआ मोबाइल फोन ढूंढ़कर वापस लौटाया
रुद्रप्रयाग: भटवाड़ी सुनार के स्यालसौड़ में बहुउद्देश्यीय पार्किंग का भूमि पूजन, तीर्थयात्रियों और स्थानीयों को मिलेगी बड़ी सुविधा
