उत्तराखंड
विधानसभा: बैकडोर भर्ती घोटालों पर युवा मुखर, कल से भूख हड़ताल, पढ़िए मांग…
गढ़वाल: उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर 29 अगस्त से जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करने का ऐलान किया है। युवा नेता मोहित डिमरी ने कहा कि इस सम्बंध में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज दिया गया है,साथ ही पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन की प्रतिलिपि भेज दी गई है।
उत्तराखंड क्रांति दल जनपद रुद्रप्रयाग इकाई की एक अहम बैठक में कार्यकारी जिलाध्यक्ष बुद्धिबल्लभ ममगाई और वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगत चौहान ने बताया दल की जिला इकाई ने सर्वसम्मति से तय किया है कि उत्तराखंड में चल रहे भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर एक व्यापक आंदोलन जरूरी है। इसी परिप्रेक्ष्य में उक्रांद ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
युवा नेता मोहित डिमरी 29 अगस्त से जिलाधिकारी कार्यालय पर भूख हड़ताल शुरू करेंगे। उनके समर्थन में दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता धरने पर बैठेंगे,कहा कि विधानसभा सचिवालय में बैकडोर से हुई भर्तियों की जांच भी सीबीआई से कराई जाए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें