उत्तराखंड
Ankita Bhandari Case: बेटी को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठे मजबूर माता-पिता, छलके आंसू…
Ankita Bhandari Case: उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में लगातार न्याय की गुहार लग रही है। बेटी को न्याय दिलाने के लिए मजबूर माता-पिता अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे। धरने के दौरान बेटी को याद कर अंकिता के मां के जहां आंसू छलक पड़े। वहीं परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी और माता मंगलवार को ऋषिकेश में कोयलघाटी स्थित युवा न्याय संघर्ष समिति की ओर से आयोजित धरने में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें एसआईटी की जांच पर भरोसा नहीं है। बताया जा रहा है कि दोनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और कहा कि घटना के अगले ही दिन सबूत नष्ट कर दिए गए थे। जब साक्ष्य ही खत्म हो गए तो आरोपियों को कठोर सजा कहां से मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने भी आरोपियों को सजा दिलाने का भरोसा दिया था मगर अबतक कुछ नहीं हो सका है। गौरतलब है कि अंकिता की गुमशुदगी के मामले में 23 सितंबर को पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बाद में अंकिता का शव बरामद हुआ था। घटना से प्रदेश में रोष देखने को मिला।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें