उत्तराखंड
AIIMS JOBS: यहां निकली है इन पदों पर भर्ती, 168900 से लेकर 167400 मिलेगी सैलरी, जानें डिटेल्स…
AIIMS JOBS: एम्स ऋषिकेश ने फैकल्टी पदों पर भर्ती निकाली है। ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर सहित कई पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 02 मार्च, 2023 है।
इन पदों पर होगी भर्ती
भर्ती विज्ञापन के अनुसार, एम्स ऋषिकेश में कुल 94 वैकेंसी हैं। जिसमें प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की बैकलॉग के 82 पद है। तो वहीं प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 12 पद है। इन पदों पर भर्ती डायरेक्ट रिक्रूटमेंट/डेप्यूटेशन/कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी। जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए आयु सीमी अधिकतम 50 साल और एडिशनल प्रोफेसर और प्रोफेसर के लिए अधिकतम 58 साल रखी गई है।
ये होगी सैलरी
सैलरी की बात करें तो बताया जा रहा है कि इसमें प्रोफेसर के पद पर लेवल 14A (168900-220400) , एडिशनल प्रोफेसर के लिए लेवल 13A-2 (148200-211400), एसोसिएट प्रोफेसर के लिए लेवल 13A-1 (138300-209200), असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए लेवल 12 (101500-167400) रखा गया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन एम्स ऋषिकेश की वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर जाकर करना है।
ये लगेगा आवेदन शुल्क
एम्स ऋषिकेश फैकल्टी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी (पुरुष) अभ्यर्थियों को 3000 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, सामान्य और ओबीसी (महिला) के लिए 1000 रुपये फीस देनी होगी। हालांकि, एससी/एसटी के लिए 500 रुपये है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में भाजपा के सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बने धामी, रचा इतिहास
मानसून सत्र को देखते हुए जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने किया जिला आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण
भूमि फर्जीवाडे़ की शिकार; पुलमा देवी प्रकरण पर डीएम ने खोली परतें
मत्स्य पालन गतिविधि से चंपावत की महिलाएँ सामाजिक व आर्थिक रूप से हुई सशक्त
जिला अस्पताल पौड़ी की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में विधायक पोरी के निजी सचिव ने जिलाधिकारी के समक्ष रखे अहम मुद्दे
