उत्तराखंड
एबीवीपी नाम वापसी का एनएसयूआई पर बना रही दबाव: एनएसयूआई…
देहरादून। डोईवाला छात्रसंघ चुनावों एबीवीपी द्वारा एनएसयूआई प्रत्याशियों पर दबाव बना नाम वापसी की बात सामने आई है। एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता आरिफ अली ने आरोप लगाया नामांकन के दिन एनएसयूआई के विवि प्रतिनिधि प्रत्याशी विनय ठाकुर के घर पहुंच एबीवीपी व भाजपा नेताओं ने डेरा डाला। और एनएसयूआई से चुनाव न लडने का दबाव बनाया। और परिवार पर भी भारी दबाव बनाया।
जिसके बाद आदर्श ने एबीवीपी से विवि प्रतिनिधि के पद पर नामांकन किया। और निर्विरोध जीत हासिल की। अब एनएसयूआई के सह सचिव उम्मीदवार मनप्रीत कौर के घर एबीवीपी नेताओं ने व छात्रसंघ अध्यक्ष द्वारा परिवार पर नाम वापसी के दबाव बनाया जा रहा है। और मानसिक तौर पर उत्पीड़न किया जा रहा।
मनप्रीत कौर ने कहा वह एनएसयूआई से सह सचिव पद पर चुनाव लड़ना चाहती है। क्योंकि एनएसयूआई की कार्य प्रणाली उन्हें पसंद है। लेकिन एबीवीपी द्वारा उन पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है। और नाम वापसी की बात की जा रही है। और जब वे नही मानी तो उनके माता पिता पर दबाव बनाया जा रहा है।
वहीं एबीवीपी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश कोठारी ने कहा कि जिस प्रत्याशी ने भी नाम वापसी किया है। वो अपनी मर्जी से किया है। इससे एनएसयूआई का कोई लेना-देना नहीं है। एबीवीपी पिछले 12 सालों से डोईवाला में शानदार जीत दर्ज करती आ रही है। इसलिए एनएसयूआई बौखलाई हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
नीति: खनन राजस्व में 800 करोड़ की बढ़ोतरी, धामी सरकार की नीति हुई सफल साबित…
सम्मान: मुख्यमंत्री धामी की प्रेरणा से महिलाओं को मिला नया सफर और सम्मान…
















Subscribe Our channel





