देश
Whatsapp Update: व्हाट्सएप का नया फीचर, यूजर्स खुद बना सकेंगे अवतार, मिलेगी ये सुविधा…
Whatsapp Update: इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही आपको व्हाट्सएप पर नया फीचर मिल सकता है। WhatsApp अपने नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें यूजर्स को अवतार स्टीकर को बनाने की सुविधा मिलेगी। यूजर्स न सिर्फ अवतार को डिजाइन कर सकते हैं बल्कि वह उसे अन्य लोगों को चैट पर भेज भी सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार व्हाट्सएप का यह नया फीचर्स फेसबुक और अन्य मैसेंजर एप पर भी मिलता है, जिसमें यूजर्स को अवतार डिजाइन करने की फीचर्स दिया जाता है। व्हाट्सएप इस प्लान के साथ वीडियो कॉल में भी नए फीचर्स ऐड करने वाला है। बताया जा रहा है कि यूजर्स को जल्द ही वीडियो कॉल के दौरान मास्क लगाने की सुविधा भी मिलेगी। यानी इस अपडेट के बाद यूजर्स वर्चुअल मास्क जैसे फीचर्स को भी व्हाट्सएप पर यूज कर सकेंगे।
बताया जा रहा है क कि इन फीचर्स के साथ व्हाट्सएप स्टेटस पर क्विक रिप्लाई वाले फीचर्स को भी जल्द ही जारी किया जा सकता है। वहीं इससे पहले व्हाट्सएप ने एक ही अकाउंट को दो अलग-अलग मोबाइल से उपयोग करने की बात कही थी। यह फीचर्स यूजर्स को कई स्मार्टफोन पर अपने व्हाट्सएप अकाउंट से कनेक्ट करने और अन्य डिवाइस पर चैट हिस्ट्री को तुरंत सिंक करने की सुविधा देता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें