देश
Share Market ने तोड़ डाले सब रिकॉर्ड, इस ऐतिहासिक आंकड़े पर हुआ बंद…
शेयर बाजार शुक्रवार (30 जून) को नए रिकॉर्ड पर ट्रेड कर रहा है। शुक्रवार सुबह 64,068 अंक पर बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही सेंसेक्स ने 64,414.84 अंक का ऑल टाइम हाई बनाया और फिर 800 अंकों की उछाल के साथ इंडेक्स 64,768.58 तक पहुंचा, जोकि नया लाइफटाइम हाई बन गया है। बाजार ने अपने हाई से थोड़ा नीचे 64718.56 के लेवल पर क्लोजिंग की है। शुक्रवार को निफ़्टी ने गजब की स्ट्रेंथ दिखाई और 200 अंकों की उछाल के साथ निफ़्टी ने भी 19200 के ऐतिहासिक आंकड़े को पार किया, निफ़्टी ने आज 19,201.70 का लाइफ टाइम हाई बनाकर 19189.05 पर क्लोजिंग दी।
बाजार की रिकॉर्डतोड़ रैली में ऑटो और IT शेयरों में जोरदार तेजी है। चौतरफा खरीदारी में IT, फार्मा, ऑटो समेत रियल्टी इंडेक्स में जोरदार एक्शन है। निफ्टी में इंडसइंड बैंक, M&M, सन फार्मा का शेयर 3-3% चढ़ गया है। फिलहाल भारतीय बाजार को ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत मिल रहे हैं। हैवीवेट शेयरों में बंपर खरीदारी शुरू हो गई है।
डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती देखने को मिली है। कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजे भी रहे हैं।
इसके अलावा अमेरिका के मजबूत आर्थिक आंकड़े आने से मार्केट सेंटीमेंट में सुधार आया है। पहली तिमाही में जीडीपी में बढ़ोतरी, बेरोजगार दावों में गिरावट और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पुराने स्तर पर ही रखने से मंदी की आशंका कम हुई है जिसके चलते भारतीय मार्केट में बुल्स का दबदबा बना हुआ है। बता दें कि गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बकरीद के चलते बंद रहे। बुधवार को सेंसेक्स 500 अंकों की उछाल के साथ 63,915 पर बंद हुआ था। वहीं निफ़्टी 18972 के लेवल पर बंद हुआ था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें