देश
ऋषभ पंत ने हादसे में बचाने वाले अपने ‘मसीहा’ को यूं कहा धन्यवाद, फोटो शेयर कर कही ये बड़ी बात…
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले साल 30 दिसंबर को एक भयानक कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे। जिसके बाद अब उनकी प्रतिक्रिया आई है। एक्सीडेंट के बाद ऋषभ ने ट्वीट (Rishabh Pant first tweet after car accident) के जरिए अपना पहला रिएक्शन दिया है। उन्होंने जहां खुद को बचाने वाले बचाने वालों को धन्यवाद कहा। इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में और भी कुछ कहा है।
मिली जानकारी के अनुसार ऋषभ पंत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर अपने फैंस और बीसीसीआई का धन्यवाद किया है। उन्होंने इसके साथ ही एक्सीडेंट के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले दो लड़कों की फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इसके साथ ही पंत ने लिखा- हो सकता है कि मैं व्यक्तिगत रूप से सभी का शुक्रिया अदा नहीं कर पाऊं, लेकिन मुझे इन दो हीरो रजत कुमार और निशु कुमार को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी दुर्घटना के दौरान मेरी मदद की और सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंच जाऊं। मैं हमेशा आभारी और कर्जदार रहूंगा।
गौरतलब है कि ऋषभ पंत बीते 30 दिसंबर को सुबह अपनी मां को सरप्राइज देने दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार मंगलौर और नरसन के बीच एनएच-58 पर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके बाद उनका देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। इसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल शिफ्ट किया गया। वहां पंत को मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है। बताया जा रहा है कि पंत पहले ही आईपीएल से बाहर हो चुके हैं और यह पता चला है कि वह अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे विश्व कप सहित 2023 के अधिकांश हिस्से से बाहर रहेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ और ’’आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन से ली नुकसान तथा राहत और बचाव कार्यों की जानकारी
