देश
Republic Day 2023: 26 जनवरी पर परेड देखने का मौका, घर बैठे ऐसे बुक करें टिकट, सिर्फ इतनी है कीमत…
Republic Day 2023: अगर आप 26 जनवरी पर परेड देखने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए काम की खबर है। दिल्ली (Delhi) में कर्तव्य पथ पर परेड देखने के लिए बस आपको घर बैठे बुकिंग करनी होगी। जी हां रुवार को देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। इसके लिए तैयारियां तेज है। गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल, परेड और बीटिंग द रिट्रीट समारोह होंगे। इस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम को वहीं बैठ कर देखने के लिए आपको रक्षा मंत्रालय के वेब पोर्टल www.aamantran.mod.gov.in पर जाकर आप ऑनलाइन खरीदना होगा। आइए जानते है इसकी पूरी डिटेल्स
बता दें कि हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन राजधानी नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर किया जाता है। जहां जल, थल और वायु सेना के साथ-साथ सुरक्षाबल परेड भव्य आयोजन करते हैं। जिसका लाइव प्रसारण आपने टीवी चैनल्स पर देखा होगा, लेकिन अगर आप इसको परेड स्थल पर बैठकर देखना चाहते हैं तो आपके पास मौका है। परेड देखने के लिए शुरुआती टिकट 20 रुपये है, इसके बाद 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की टिकट उपलब्ध हैं। चलिए आइए जानते हैं कि टिकट की बुकिंग कैसे करें।
बताया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस परेड 2023 के लिए आप ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर ऑनलाइन इनविटेशन मैनेजमेंट पोर्टल (www.aamantran.mod.gov.in) लॉन्च किया गया है। जहां टिकट बुक कर आप परेड को देख सकते हैं। पहले टिकट की बिक्री विशेष काउंटर के जरिए की जाती थी।
टिकट खरीदने के लिए आपको पोर्टल पर अकाउंट बनाना होगा. इसके लिए अपना नाम, पता, जन्म की तारीख और मोबाइल नंबर भरना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा. इसके बाद आपको एक ओटीपी भेजी जाएगी। इसके बाद आप जिस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं उसे भरना होगा। सलेक्ट करते ही आपको टिकट के दाम भी बताए जाएंगे।
इसके बाद आपके बारे में जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पता और सारी डिटेल भरनी होगी। आपको एक वैध फोटो पहचान पत्र भी अपलोड करना होगा। इसमें आधार कार्ड, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस के विकल्प हैं। टिकट के पैसे का भुगतान करना होगा जिसके बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें