देश
RBI ने लोन धारकों को दिया तगड़ा झटका, हुए ये बदलाव, बढ़ जाएगी आपके लोन की EMI, जानें…
RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने प्रमुख ब्याज दर अर्थात रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी की गई है। जिससे लोन ग्राहकों को तगड़ा झटका लगा है। आज रेपो रेट में 50 आधार अंकों का इजाफा किया गया है, अब इससे बैंकों की तरफ से कर्ज की दर और बढ़ सकती है। हालांकि, ब्याज दरों के बदलाव के इस दौर में बैंकों की तरफ से जमा दरों में भी वृद्धि किये जाने के संकेत हैं, जिससे एफडी करने वाले लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आरबीआइ गवर्नर की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक के फैसलों की घोषणा कर दी है। आज शुक्रवार (05 अगस्त, 2022) को रेपो रेट बढ़ा दिया गया है। एमपीसी (Monetary Policy Committee of India) सदस्यों ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट्स की वृद्धि की है। आज की ब्याज वृद्धि से दरें कोविड के पहले वाले स्तर से ऊपर पहुंच गई हैं।
बताया जा रहा है कि रेपो रेट में वृद्धि होने से आने वाले दिनों में होम लोन, ऑटो लोन व दूसरे बैंकिंग लोन और भी महंगे हो जाएंगे। हाल ही में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Fed) ने भी ब्याज दरों में इजाफा किया था। इसके चलते उम्मीद की जा रही थी कि आरबीआई भी ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला लेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने महंगाई में कमी लाने के लिए रेपो रेट में यह बढ़ोतरी की है।
बता दें कि मई 2022 में जब आरबीआई ने रेपो रेट में 0.40 फीसद की वृद्धि की थी, तो उसके बाद कई बैंकों ने ताबड़तोड़ तरीके से अपनी उधार दरों में इजाफा किया था। आरबीआई द्वारा रेपो रेटे में इस इजाफे के साथ ही यह अगस्त 2019 के बाद सबसे अधिक हो गई है। इस तरह रेपो रेट अब कोरोना महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि आरबीआई पहले ही घोषणा कर चुका था कि व धीरे-धीरे अपने उदार रख को वापस लेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
नीति: खनन राजस्व में 800 करोड़ की बढ़ोतरी, धामी सरकार की नीति हुई सफल साबित…
सम्मान: मुख्यमंत्री धामी की प्रेरणा से महिलाओं को मिला नया सफर और सम्मान…
















Subscribe Our channel







