देश
Online Driving Licence: घर बैठे ऐसे बनाएं ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए ऑनलाइन की पूरी प्रक्रिया…
Online Driving Licence: ड्राइविंग लाइसेंस बनाना अब आसान हो गया है। डिजिटल इंडिया के इस युग जहां हर एक चीज ऑनलाइन व आसान हो गई वहीं ड्राइविंग लाइसेंस बनना भी आसान हो गया है। भारत मे ड्राइविंग लाइसेंस कानूनी रूप से वाहन चलाने के लिए जरूरी दस्तावेजों में से एक है। वाहन चाहे दो पहिया हो, तीन या फिर चार पहिया वाहन। बिना ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के वाहन चलाने पर दंड का प्रावधान है। डीएल बनवान किसी समय काफी सिरदर्दी का काम हुआ करता था। इसके लिए आरटीओ दफ्तर के कई चक्कर लगाने पड़ते थे। सरकारी तरीके से काम में परेशानी महसूस करने वाले किसी बिचौलिए के जरिए काम कराते हैं। जिससे ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए उन्हें अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ती है।
लेकिन इंटरनेट के जमाने में, जब हर काम डिजिटल तरीके से आसान से हो जाती है, आपको डीएल बनवाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं। अब आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने से लेकर भुगतान तक का पूरा प्रोसेस डिजिटल है। हालांकि दस्तावेजों के वेरिफिकेशन और अन्य प्रक्रियाओं के लिए आरटीओ जाना अभी भी जरूरी है। अगर आपको भारत में नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना है। तो यहां हम आपको बता रहे हैं डीएल के ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया।
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन गाइड
पहला स्टेप:
सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण यह है कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आप परिवाहन वेबसाइट पर जाएं, और जो सर्विस आपको चाहिए उसे चुनें। इसके बाद, राज्य को चुनें, और लर्नर्स लाइसेंस के तहत, ‘न्यू लर्नर्स लाइसेंस के लिए आवेदन’ पर क्लिक करें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें