देश
CBSE Board Update: 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ा अपडेट, इस साल ऐसे होंगे एग्जाम, पढ़ें…
CBSE Board Update: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं,12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी ऐलान किया है। बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की कांपियों की रीवैल्यूएशन डेट की भी घोषणा कर दी हैं। साथ ही शैक्षणिक सत्र 2022- 2023 के लिए 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। बताया जा रहा है कि इस बार बोर्ड परिक्षाओं का आयोजन फरवरी में किया जाएगा। इसके साथ ही साल में केवल एक बार वार्षिक परीक्षा का आयोजन होगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस साल यानी कि 2023 में 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अपने पुराने पैर्टन के आधार पर की जाएंगी। बोर्ड शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं अब साल में दो नहीं बल्कि एक बार आयोजित करेगा।सीबीएसई 10वीं, 12वीं के वे छात्र- छात्राएं जो साल 2023 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे cbseacademic.nic.in पर जाकर स्टडी मैटेरियल जैसे सैंपल पेपर, क्वैश्चन पेपर, मार्किंग स्कीम और क्वैश्चन बैंक को डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि यह भी निर्धारित समय पर पोर्टल पर रिलीज किया जाएगा। सैंपल पेपर की तैयारी से छात्रों को बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न और टाइप के बारे में अच्छी जानकारी मिलेगी।
गौरतलब है कि, साल 2021 में आई कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के चलते सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को दो टर्म में कराने का फैसला लिया था। इसके अनुसार इस साल के लिए बोड ने दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं दो टर्म में कराई थीं, जिसमें पहले में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे, जबकि सेकेंड टर्म में विशेषणात्मक सवाल पूछे गए थे। वहीं फर्स्ट सेमेस्टर के एग्जाम नवंबर-दिसंबर में और सेकेंड के अप्रैल- मई में हुए थे, लेकिन बोर्ड ने अब पुराने पैटर्न पर लौटने का फैसला किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Transfer: उत्तराखंड में यहां SSP ने किए बंपर तबादले, देखें किसे मिली कहां तैनाती…
Job Update: बैंक में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर, पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स…
Uttarakhand News: यहां भारी बारिश और आकाशिय बिजली ने मचाया कहर, कई घर क्षतिग्रस्त, दिखा खौफनाक मंजर…
Har Ghar Tiranga: हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के प्रभात फेरी में शामिल हुए सीएम धामी, जनता से की ये अपील…
Uttarakhand News: बेरोजगार युवाओं को बड़ा झटका, 4200 पदों की 08 भर्ती परीक्षाओं पर UKSSSC की रोक…
