उत्तराखंड
प्रदेश के सभी पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, नैनीताल-पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अनुमान
देहरादून : उत्तराखंड के सभी पर्वतीय जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसके लिए 20 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट तथा 21 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, मौसम का मिजाज देखते हुए मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट और इसके बाद 21 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
बता दें कि प्रदेश में मंगवलार को भी हल्की बारिश के साथ झोंकेदार हवाएं चल रही हैं। हालाँकि देहरादून में दोपहर तक तेज धूप के चलते तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई लेकिन शाम होते-होते आसमान में बादल छा गए। फिलहाल देहरादून सहित आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है हालाँकि मौसम विभाग ने नैनीताल और पिथौरागढ़ के लिए भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। वहीं प्रदेश के अन्य जनपदों में भी भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने वालों यात्रियों को सड़क पर संभलकर चलने और मौसम की जानकारी के साथ यात्रा करने की सलाह दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चमोली में बादल फटने से 33 मकानों पर असर, 14 लोग लापता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने चमोली नंदानगर क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों में बचाव एवं राहत कार्यों पर जानकारी ली
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
