उत्तराखंड
देहरादून में बहन संग खेल रहे बच्चे के गले में फंसा कुत्ते का पट्टा, दम घुटने से हुई मौत
देहरादून में खेल-खेल में 10 साल के एक बच्चे की जान चली गई। भाई-बहन घर पर खेल रहे थे। इसी दौरान कुत्ते का पट्टा बच्चे के गले में इतने जोर से फंस गया कि उसकी मौत हो गई। जिस समय यह घटना हुई घर में बच्चों के माता पिता नहीं थे।
घटना पटेलनगर के मेहूंवाला की है। यहां पर कुलदीप सिंह अपने पत्नी व दो बच्चों के साथ रहते हैं। वह ऑटो चलाते हैं। उनका बड़ा बेटा कार्तिक 12 साल का था और 10 साल की बेटी है। कुलदीप शुक्रवार सुबह ऑटो लेकर घर से चले गए थे। शाम को उनकी पत्नी भी बाजार चली गई। घर में कार्तिक और उसकी बहन ही मौजूद थी। दोनों घर पर ही खेल रहे थे इसी बीच कार्तिक ने कुत्ते का पट्टा उठाया और उससे खेलने लगा। कार्तिक ने इस पट्टे को दरवाजे के ऊपर से फेंका तो इसका एक छोर दूसरी तरफ कुंडे में फंस गया। इसके बाद उसने दूसरे छोर को अपने गले में पहन लिया। अचानक पट्टा बच्चे के गले में फंस गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। बहन भाई के गले से पट्टा निकालने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रही, उसने पड़ोसियों को भी बुलाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बच्चे का अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर कदम – डीएम सविन बंसल का आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बना मिसाल…
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
















Subscribe Our channel





