देहरादून
Uttarakhand News: देहरादून पहुंचे बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, यहां करेंगे फिल्म की शूटिंग…
Uttarakhand News: बॉलीवुड फिल्म स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर देहरादून पहुंचे है। बताया जा रहा है कि करीब सवा साल बाद अक्षय कुमार फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून आए हैं। वह यहां अगले 15 दिन रुकेंगे और देहरादून व मसूरी की खूबसूरत वादियों में फिल्म की शूटिंग करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार जब विशेष चाटर्ड विमान में देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे उस समय एयरपोर्ट पर कोई फ्लाइट गतिविधि नहीं थी। जिस कारण एयरपोर्ट पर कोई खास भीड़ नहीं दिखी। चाटर्ड प्लेन से अक्षय कुमार के साथ उनके कुछ अन्य लोग भी उतरे। एयरपोर्ट से निकलते समय वह फैंस के साथ सेल्फी खिचवांते भी नजर आए।
बताया जा रहा है कि देहरादून और मसूरी में धर्मा प्रोडेक्शन की फिल्म की शूटिंग होनी है। धर्मा प्रोडेक्शन की इस फिल्म में अक्षय कुमार भी काम कर रहे है। उनके अलावा अभिनेता आर माधवन, अभिनेत्री अनन्या पांडे और चित्रांगना सिंह भी फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए उत्तराखंड के ही जूनियर आर्टिस्ट को मौका दिया गया है। साथ ही, उत्तराखंड के ही युवाओं को स्पाट ब्वाय और बाउंसर बनाया गया है।
गौरतलब है कि देहरादून और मसूरी की खूबसूरत वादियां फिल्म निर्देशकों को आकर्षित करती रही है। शायद यही कारण है कि देहरादून और मसूरी में कई बड़े बैनरों की फिल्म शूट हो चुकी है। इससे पहले अक्षय कुमार फरवरी 2022 में निर्माता वासु भगनानी और निर्देशक रंजीत तिवारी द्वारा निर्देशित दक्षिण फिल्म ‘रतसासन’ के रीमेक की शूटिंग के लिए दून और मसूरी में आए थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
संवेदनशील प्रशासन; आपदाग्रस्त गांव बटोली प्रभावितों के द्वार, लगाया मेडिकल कैम्प
उत्तरांचल उत्थान परिषद की ओर संस्कृति एवं पर्यावरण को समर्पित उत्तराखण्ड के लोक पर्व ‘हरेला महोत्सव 2025’ के शुभारम्भ पर विचार गोष्ठी एवं वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
हरेला पर्व पर एनएमओ का पर्यावरण संरक्षण संकल्प — मेडिकल कॉलेज और स्कूल में धरा हरियाली का रंग
कर्नल अजय कोठियाल : त्याग और जनसेवा की मिसाल
गुप्तकाशी-ल्वारा मोटर मार्ग पर हुआ हादसा प्रशासन की तत्परता से बची यात्रियों की जान
