देहरादून
Uttarakhand News: राफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा, पत्नी और बेटियों संग पर्यटक की मौत…
Uttarakhand News: रोमांच के सफर में मातम पसर गया है। खबर ऋषिकेश से आ रही है। यहां गंगा में राफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि शिवपुरी से मुनिकीरेती के बीच राफ्टिंग के दौरान रोलर कोस्टर रैपिड में राफ्ट पलट गई। हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई है। पर्यटक अपनी दो बेटियों और पत्नी संग आए थे। उनकी मौत से कोहराम मच गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कोलकाता बंगाल से करीब 16 पर्यटक हंसी खुशी ऋषिकेश घूमने आए थे। बताया जा रहा है कि ये लोग दो अलग-अलग राफ्ट में राफ्टिंग के लिए शिवपुरी से रवाना हुए। इस दौरान शिवपुरी से आगे मुनिकीरेती से करीब आठ किलोमीटर पहले रोलर कोस्टर रैपिड पर राफ्ट पलट गई। जिसके बाद मौके पर मौजूर गाइड ने पर्यटको आनन -फानन में बाहर निकाला। इसमें एक पर्यटक को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि पर्यटक के पेट में ज्यादा पानी चला गया और वो बेहोश हो गए। उन्हें राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 62 वर्षीय शुभाशीष बर्मन निवासी कोलकत्ता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वो पंजाब नेशनल बैंक कोलकाता के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। और यहां अपनी पत्नी और दो बेटियों समेत अपने मित्रों के साथ घूमने आए थे। उनकी मौत से मौके पर कोहराम मच गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी: धुमाकोट पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्ति थे सवार…
रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनता मिलन कार्यक्रम
रैल गांव को जल्द मिलेगा सम्पर्क मार्ग और सुरक्षा दीवार का लाभ, सिंचाई विभाग ने तैयार की कार्ययोजना
बागेश्वर: डीएम ने जनता दरबार में सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
