देहरादून
Uttarakhand News: राफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा, पत्नी और बेटियों संग पर्यटक की मौत…
Uttarakhand News: रोमांच के सफर में मातम पसर गया है। खबर ऋषिकेश से आ रही है। यहां गंगा में राफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि शिवपुरी से मुनिकीरेती के बीच राफ्टिंग के दौरान रोलर कोस्टर रैपिड में राफ्ट पलट गई। हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई है। पर्यटक अपनी दो बेटियों और पत्नी संग आए थे। उनकी मौत से कोहराम मच गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कोलकाता बंगाल से करीब 16 पर्यटक हंसी खुशी ऋषिकेश घूमने आए थे। बताया जा रहा है कि ये लोग दो अलग-अलग राफ्ट में राफ्टिंग के लिए शिवपुरी से रवाना हुए। इस दौरान शिवपुरी से आगे मुनिकीरेती से करीब आठ किलोमीटर पहले रोलर कोस्टर रैपिड पर राफ्ट पलट गई। जिसके बाद मौके पर मौजूर गाइड ने पर्यटको आनन -फानन में बाहर निकाला। इसमें एक पर्यटक को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि पर्यटक के पेट में ज्यादा पानी चला गया और वो बेहोश हो गए। उन्हें राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 62 वर्षीय शुभाशीष बर्मन निवासी कोलकत्ता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वो पंजाब नेशनल बैंक कोलकाता के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। और यहां अपनी पत्नी और दो बेटियों समेत अपने मित्रों के साथ घूमने आए थे। उनकी मौत से मौके पर कोहराम मच गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने बेतालघाट में हुए घटनाक्रमों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष और प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला पंचायत देहरादून के पूर्व उपाध्यक्ष श्याम सिंह पुंडीर के निधन पर शोक व्यक्त किया
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने एंथे के 16 शानदार वर्षों का जश्न मनाते हुए एंथे 2025 लॉन्च किया
उत्तराखण्ड में जल संरक्षण की ऐतिहासिक पहल-गैरसैंण से शुरू हुआ भूजल पुनर्भरण का नया अध्याय
बेटा कर रहा घर से बाहर बुजुर्ग की गुहार पर डीएम ने तलब की रिपोर्ट
