बागेश्वर
दुःखद: यहां दर्दनाक हादसे में तीन दोस्तों की मौत, एक घायल…
बागेश्वर जिले के कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार की रात एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया और घायल को अस्पताल पहुंचाया। सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। शुक्रवार को जिला अस्प्ताल में तीनों का पोस्टमार्टम होगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस लाईन बागेश्वर (मालता) के पास देर रात समय लगभग 02:30 बजे एक अल्टो कार संख्या यू0 के0 02 A 3030 मेहनरबुंगा बाईपास में गिर गई थी जिसमें 4 व्यक्ति सवार थे। चारों बागेश्वर से रामलीला देखकर घर वापस जा रहे थे अचानक मालता रोड के पास ड्रायवर नियंत्रण खो बैठा और कार करीब 200 मीटर नीचे मेहनरबुंगा सड़क में गिर गई। कार खाई में गिरने की सूचना पर स्थानीय लोगों, पुलिस व फायर टीम द्वारा रेक्स्यू अभियान चलाया गया। उक्त घटना में 03 व्यक्तियों की मौत हो गई व 01 घायल व्यक्ति को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय बागेश्वर भेजा गया।
सूचना के बाद कोतवाल कैलाश नेगी भी मौके पर पहुंचे। शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम कि लिए जिला मुख्यालय भेजा, जबकि घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि कार चालक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस का कहना है कि हादसा किस कारण से हुआ इसका पता जांच के बाद चलेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
महेंद्र भट्ट सर्व सम्मति से बने उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने दी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट को शुभकामनाएं
रुद्रप्रयाग: डीएम प्रतीक जैन ने केदारनाथ जीर्णोद्धार और पुनर्विकास परियोजना की समीक्षा बैठक ली
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेन के किराए में 1 जुलाई से होगा बड़ा बदलाव
