देश
CDS अनिल चौहान के पैतृक गांव में जश्न, आधिकारिक तौर पर कल संभाल सकते है पदभार…
सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान के सीडीएस बनने की घोषणा के बाद से ही जहां एक और जश्न का माहौल है वहीं उनके पैतृक गांव गवांणा में ग्रामीणों ने एक साथ होली दिवाली मनाई है। ग्रामीणों में गांव के सपूत के देश रक्षा के लिए इतने बड़े ओहदे पर चुने जानें की खुशी है तो वहीं बताया जा रहा है कि लेफ्टिनेंट अनिल चौहान 30 सितंबर को दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का पदभार संभाल सकते हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार केंद्र सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेनि) को देश का दूसरा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किया है। वह भारत सरकार के मिलिट्री ऑफ अफेयर्स के सचिव का भी पद संभालेंगे। केंद्र सरकार ने नियुक्ति के संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है। चौहान 30 सितंबर को अपना पद भार संभालेंगे। उनकी इस उपलब्धि से उनके प्रदेश और गांव में खुशी की लहर है। गांव में जहां पहले कोई चौहान को जानता नहीं था। आज वहां उनकी खुशी में बच्चे भी नाच रहे है। हर कोई यही कह रहा है कि ये गर्व के क्षण है।
रक्षा मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया था कि 62 वर्ष से कम आयु का कोई भी सेवारत या सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल, एयर मार्शल और वाइस एडमिरल चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के पद के लिए पात्र होंगे। इसीलिए नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार सेवारत और सेवानिवृत्त, दोनों तरह के सैन्य अधिकारियों के नाम पर विचार कर रही थी। सरकार ने सीडीएस को रक्षा कार्यक्रमों में ‘मेक इन इंडिया’ का प्रभारी भी बनाया है।
गौरतलब है कि करीब दस माह तक चले मंथन के बाद केंद्र सरकार ने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान के नाम पर मुहर लगा दी। वह सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे। सीडीएस की नियुक्ति सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के तौर पर होती है, जो वर्तमान में अतिरिक्त सचिव रैंक के तहत काम करता है। सीडीएस एकीकृत डिफेंस स्टाफ का अध्यक्ष भी होता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र…
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित; हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर
पर्यटकों को हाईटेक, सुगम सुविधा और सुरक्षा, जाम से छूटकारा दिलाने को कसी कमर…
