उत्तराखंड
Uttarakhand Tourism: 1300 करोड़ में बनेगी मसूरी टू-लेन टनल, जानें प्रोजेक्ट की खासियत…
Uttarakhand Tourism: पहाड़ों की रानी मसूरी आने जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए सरकार द्वारा करोड़ों के प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। मसूरी में करीब चार किलोमीटर टू लेन बाईपास टनल के निर्माण के लिए कवायद तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग इटली की एक एजेंसी की मदद से इसकी डीपीआर तैयार कर रहा है। टनल की अनुमानित लागत 13 सौ करोड़ रुपये से ज़्यादा होगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार करीब 1300 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय ने सूचना जारी की है। टनल का एंट्री पाॅइंट कार्ट मैकेंज़ी रोड पर आईटीबीपी राॅक टेंपल होगा। टिहरी ज़िले के बाॅर्डर पर एनएच-707ए पर जे डब्ल्यू मैरियट होटल के पास करीब 1370 करोड़ की लागत से यह प्रोजेक्ट तैयार होगा। इस टनल के कारण लोगों को एनएच का करीब 10 किलोमीटर का सेक्शन बायपास मिल जाएगा। इस टनल के बनने से धनोल्टी, टिहरी, उत्तरकाशी, यमुनोत्री जाने वाले वाहनों को मसूरी शहर के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। स्थानीय लोगों के साथ ही मसूरी घूमने आने वाले टूरिस्टों को भी जाम के झाम से निजात मिल जाएगी।
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसी NHAI को सौंपना चाहती थी, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी चाहते हैं कि ये टनल राज्य की अपनी एजेंसी पीडब्ल्यूडी ही बनाए। इस टनल के निर्माण का काम केंद्रीय स्तर के बजाय राज्य स्तर के इंजीनियरों के हाथ में होगा। बताया जा रहा है कि समय पर काम शुरू हुआ तो अगले चार साल के अंदर टनल बनकर तैयार हो जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी: धुमाकोट पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्ति थे सवार…
रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनता मिलन कार्यक्रम
रैल गांव को जल्द मिलेगा सम्पर्क मार्ग और सुरक्षा दीवार का लाभ, सिंचाई विभाग ने तैयार की कार्ययोजना
बागेश्वर: डीएम ने जनता दरबार में सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
