उत्तराखंड
ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में हुआ हिमपात, चारों धामों में दिखीं बर्फ की सफेद चादर…
उत्तराखंड में फिर से शुरू हुआ बारिश और बर्फबारी का सिलसिला। जिसके चलते ठंड का इजाफा हुआ है। शासन-प्रशासन चार धाम यात्रा की तैयारी में जुट गए हैं। बता दें कि चारधामों में जमकर हिमपात हो रहा है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत अन्य ऊंचे पर्वतीय इलाकों में हिमपात कि श्रंखला अभी भी जारी है।
बता दें कि बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में आधा फीट (6 इंच) तक जमा हुआ ताजा बर्फ देखने को मिल रहा है। केदारनाथ में एक फीट और औली में दो इंच के करीब बर्फ जमी हुई है। साथ ही हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नंदा घुंघटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, नीती व माणा घाटी, मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चंद्रशिला, हर्षिल घाटी में भी बर्फबारी हुई। पोखरी, नंदानगर, पीपलकोटी, नंदप्रयाग आदि क्षेत्रों में थम-थम के बारिश हुई। कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश हुई। आज भी राज्य के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विज्ञान केन्द्र ने 21 फरवरी को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मौसम कि स्थिति खराब हो सकती है। बर्फबारी के चलते हनुमान चट्टी से बदरीनाथ धाम के मार्ग में 6 इंच तक बर्फ जमी हुई है जिसके चलते मार्ग फिसलन भरा होने के कारण दिक्कत आ रही है। बता दें कि सभी विभाग अलर्ट हो चुकी है और हिमपात हो रहे इलाकों में सड़क, बिजली, पानी और राशन कि निरन्तर आपूर्ति को निश्चित कर रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें