उत्तराखंड
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की
बागेश्वर: सोमवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में महिला एवं बाल कल्याण से संबंधित गतिविधियों की प्रगति, सक्षम आंगनवाड़ी, क्षेत्रीय स्थिति और आंकड़ों के अद्यतन जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय-सीमा में कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करें और सभी आंकड़ों का सटीक व सम्यक फीडिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि फील्ड से प्राप्त होने वाले आंकड़ों में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाए रखी जाए।
उन्होंने बाल विकास से संबंधित सभी गतिविधियों की नियमित निगरानी, दस्तावेज़ों के अद्यतन, और तकनीकी प्लेटफॉर्म्स पर कार्य की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कार्यों की स्पष्ट प्रस्तुति न देने पर एक अधिकारी को चेतावनी भी दी और सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित करें और नियमित समीक्षा करते रहें।
बैठक में सीडीपीओ आशा भट्ट, जिला समन्वयक लता भंडारी, जिला मिशन समन्वयक सुरेन्द्र कुमार सहित ब्लॉक समन्वयक और सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
रेलवे में 2865 नई वैकेंसी, 10वीं पास ना छोड़ें ये मौका, बस एक सर्टिफिकेट की जरूरत
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान
अतिक्रमण कर रोड पर बनाया गेट; प्रशासन ने किया ध्वस्त
थराली आपदा : सीएम धामी ने दुःख जताया
