उत्तराखंड
विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक किया…
देहरादून। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ( डायट)देहरादून द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अपर कण्डोली विकासखंड सहसपुर में विद्यालयी छात्र छात्राओं, अभिभावकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में डिजिटल साक्षरता कम्पुटिशनल चिंतन एवं प्रोग्रामिंग गतिविधियों को सम्मिलित करने की अनुशंसा की गई है। इस क्रम में छात्र छात्राओं को डिजिटल मीडिया के उपयोग एवं लाभ हानि के प्रति जागरूक किया जाना भी आवश्यक है इसी को केंद्र में रखते हुए डायट द्वारा साइबर सुरक्षा विषय में कार्यक्रम डायट प्राचार्य राकेश चंद्र जुगरान के निर्देशन में हुआ।
कार्यक्रम समन्वयक अरुण थपलियाल डायट से थे। इस अवसर पर साइबर क्राइम पुलिस विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया।साइबर पुलिस से सब इंस्पेक्टर श्री हिम्मत सिंह व साइबर एक्सपर्ट मनोज बेनीवाल द्वारा उत्तराखंड में साइबर अपराधों को प्रभावी रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों को बताया गया।सुरक्षा मिशन, साइबर शिकायत कैसे दर्ज करें, बैंकिंग, मोबाईल, सोसियल मीडिया, कम्प्यूटर संबंधी धोखाधड़ी, अपराध कैसे होते हैं व इनसे बचने के उपाय साइबर सुरक्षा टिप्स की जानकारी बच्चों व अभिभावकों को दी गई। साइबर सुरक्षा के तहत कौन कौन से उपाय किये जायें व विद्यालय में शिक्षा में किस प्रकार शेक्षणिक गतिविधियों में इसकी उपयोगिता व सुरक्षा हो इस पर सन्दर्भदाता प्रवक्ता अर्चना गार्ग्य द्वारा विस्तार से बताया गया।
अरुण थपलियाल ने कहा कि इस कार्यक्रम को कराने का उद्देश्य यह है कि वर्तमान में इंटरनेट का प्रयोग अधिक हो रहा है बच्चे इंटरनेट का अधिक प्रयोग करते हैं जिससे इनके साइबर क्राइम, ब्लेक मेलिंग की संभावना बढ़ जाती है।ऑनलाइन पढ़ाई कराना अभिभावकों की मजबूरी है ,,बच्चे गलत साइड में न जाये इसलिए अभिभावकों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है । उन्हें इंटरनेट पर कार्य करते हुए सदैव अपने बच्चों की निगरानी करनी होगी।वह अपनी निजी जानकारी किसी भी अज्ञात व्यक्ति से आदान प्रदान न करें।
फेसबुक, व्हाट्सएप पर अनजान व्यक्तियों से आदान प्रदान न करें।किसी से पासवर्ड आदि साझा न करें।
इस अवसर पर रा0उ0मा0वि0 अपर कण्डोली के प्रभारी प्रधानाध्यापक भूपेंद्र प्रकाश नवानी जी द्वारा बच्चों के लिए यह कार्यक्रम क्यों जरूरी है प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन सुशील चंद्र गैरोला व अरुण थपलियाल ने किया।कार्यक्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान देहरादून से तकनीकी संकाय के सदस्य डायट प्रवक्ता दीपिका पंवार, ऋचा जयाल ने कहा कि साइबर सुरक्षा कार्यक्रम वर्तमान की आवश्यकता है। व आगामी वार्षिक कार्ययोजना में इसे विस्तार व सतत रखने के प्रयास किये जायेंगे।
इस अवसर पर डायट देहरादून से प्रवक्ता हेमलता नौटियाल, ममता राणा, ऋतु कुकरेती , व विद्यालय से मक्ख़न लाल शाह, लभ प्रकाश, सुशील चंद्र गैरोला, रमा गौड़, सुमन नेगी, रजनी नेगी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अपर कण्डोली व पूर्व माध्यमिक विद्यालय अपर कण्डोली उपस्थित रहे। साइबर कार्यक्रम में बच्चों ने बहुत से प्रश्न साइबर टीम के समक्ष रखे व अपनी जिज्ञासा का समाधान टीम द्वारा पाया। कार्यक्रम समन्वयक अरुण थपलियाल ने डायट देहरादून की ओर से इस सफल कार्यक्रम हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें